Tech News
BSNL मात्र 4.15 रुपये में दे रहा है 2GB डेली डाटा, जानें प्लान की डिटेल
BSNL मात्र 4.15 रुपये में दे रहा है 2GB डेली डाटा, जानें प्लान की डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, March 3, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला प्लान सबसे महंगा डाटा वाउचर है। इसके बाद 411 रुपये का प्लान आता है, जो 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा देता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, March 3, 2025
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो कि भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, ने देश में सबसे किफायती 2GB डेली डाटा प्लान पेश किया है। हालांकि बीएसएनएल अभी अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और इसका लक्ष्य जून 2025 तक 1 लाख 4G टावर लगाने का है, लेकिन इस बीच कंपनी किफायती प्रीपेड प्लान्स की पेशकश कर रही है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के टैरिफ बढ़ाने के बाद बीएसएनएल अब सबसे सस्ता विकल्प बन गया है। आइए इस नए प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BSNL 1515 रुपये वाला प्रीपेड डाटा प्लान
बीएसएनएल (BSNL) का 1515 रुपये वाला प्लान 2GB हाई-स्पीड डाटा प्रतिदिन देता है और इसकी वैधता 365 दिन की है। इस हिसाब से इस प्लान की प्रति दिन की लागत मात्र 4.15 रुपये पड़ती है, जो कि भारत में उपलब्ध सबसे किफायती लॉन्ग-टर्म डाटा प्लान में से एक है। हालांकि यह प्लान सिर्फ डाटा वाउचर है, जिसका मतलब है कि इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एसएमएस लाभ या सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे उपयुक्त है, जिन्होंने पहले से ही बीएसएनएल का कोई लॉन्ग-टर्म प्रीपेड प्लान लिया हुआ है और उन्हें अतिरिक्त डाटा की जरूरत है।
बीएसएनएल के अन्य किफायती डाटा वाउचर
बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला प्लान सबसे महंगा डाटा वाउचर है। इसके बाद 411 रुपये का प्लान आता है, जो 90 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा देता है। इस प्लान में डेली FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। अगर किसी को छोटी वैधता वाला प्लान चाहिए, तो 198 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है, जो 40 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा प्रदान करता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी डाटा वाउचर्स के लिए एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान की आवश्यकता होती है। चूंकि इनमें सर्विस वैलिडिटी शामिल नहीं होती, इसलिए इन्हें केवल एक एक्टिव बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के ऐड-ऑन के रूप में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जो यूजर्स और अधिक किफायती डाटा वाउचर्स की तलाश में हैं, वे बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर उपलब्ध अन्य प्लान्स की जानकारी ले सकते हैं।