Tech News
Jio ने ₹69 और ₹139 डाटा ऐड-ऑन प्लान की वैधता में किया बदलाव, जानें डिटेल
Jio ने ₹69 और ₹139 डाटा ऐड-ऑन प्लान की वैधता में किया बदलाव, जानें डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, February 3, 2025
Updated On: Monday, February 3, 2025
नए नियमों के तहत ₹69 वाले डाटा प्लान में मिलने वाला 6GB डाटा अब केवल 7 दिनों के लिए मान्य होगा। इसी तरह ₹139 प्लान जिसमें 12GB डाटा मिलता है, वह भी सिर्फ 7 दिनों की वैधता के साथ आएगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, February 3, 2025
रिलायंस जियो ने अपने ₹69 और ₹139 डाटा ऐड-ऑन प्लान की वैधता में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पहले ये प्लान यूजर्स के प्राइमरी प्रीपेड प्लान की वैधता के साथ चलते थे, यानी जब तक प्लान सक्रिय रहता है, तब तक ऐड-ऑन डाटा भी मान्य रहता था, लेकिन अब जियो ने इन ऐड-ऑन प्लान्स को एक निश्चित वैधता के साथ जारी किया है.
अब केवल 7 दिन की वैधता
नए नियमों के तहत ₹69 वाले डाटा प्लान में मिलने वाला 6GB डाटा अब केवल 7 दिनों के लिए मान्य होगा. इसी तरह ₹139 प्लान जिसमें 12GB डाटा मिलता है, वह भी सिर्फ 7 दिनों की वैधता के साथ आएगा. हालांकि इन प्लान्स का उपयोग करने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव प्रीपेड प्लान होना जरूरी है. इस बदलाव के कारण अब यूजर्स को एक तय समय सीमा के भीतर अपना डाटा खत्म करना होगा, भले ही उनके मुख्य प्लान की वैधता अधिक हो.
ये भी हैं विकल्प
जिन यूजर को कम समय के लिए डाटा की जरूरत है, उनके लिए जियो के पास कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं। जियो का सबसे सस्ता डाटा प्लान ₹11 का है, जो एक घंटे के लिए डाटा उपलब्ध कराता है. वहीं, ₹19 का प्लान 1GB डाटा देता है, जो पूरे दिन तक वैध रहता है.
₹189 वाला नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च
जियो ने हाल ही में ₹189 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें 2GB हाई-स्पीड 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं, जिनकी वैधता 28 दिन की होगी. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जो 5G एक्सेस के बिना भी किफायती डाटा और कॉलिंग सेवाएं चाहते हैं. यह नया प्लान जियो के पुराने ₹189 प्लान की दोबारा वापसी है, जो पहले किसी कारणवश बंद कर दिया गया था.