Donald Trump UK State Visit: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने ट्रंप को क्यों दूसरी राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया

Donald Trump UK State Visit: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने ट्रंप को क्यों दूसरी राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Friday, February 28, 2025

Updated On: Saturday, March 1, 2025

डोनाल्ड ट्रंप की यूके राज्य यात्रा - किंग चार्ल्स का आमंत्रण
डोनाल्ड ट्रंप की यूके राज्य यात्रा - किंग चार्ल्स का आमंत्रण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने दूसरी बार राजकीय यात्रा के लिए इंग्लैण्ड आमंत्रित किया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर स्टारमर, किंग चार्ल्स के निमंत्रण पत्र को लेकर व्हाइट हाउस गए थे. ट्रंप ने किंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Saturday, March 1, 2025

हाईलाइट

  • अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी बार राजकीय यात्रा पर ब्रिटेन जाएंगे.
  • ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने राष्ट्रपति ट्रंप को राजकीय यात्रा के लिए भेजा निमंत्रण.
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टारमर ने अपनी वाइट हाउस यात्रा के दौरान किंग का पत्र ट्रंप को सौंपा.
  • अमूमन, अमेरिकी राष्ट्रपति को दूसरे कार्यकाल में राजकीय यात्रा का निमंत्रण नहीं दिया जाता.

Donald Trump UK State Visit: कल 27 फ़रवरी को ओवल की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि ब्रिटेन के किंग ने उन्हें राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. बहुत जल्द ट्रंप राजकीय यात्रा के तहत ब्रिटेन का दौरा करेंगे. ट्रंप के मुताबिक ब्रिटेन जैसे शानदार देश की यात्रा करना उनके लिए सम्मान की बात है.

ब्रिटिश पीएम ने ट्रंप को सौंपा पत्र

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर कुछ दिन पहले ही अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उन्होंने वाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की. उसी दौरान उन्होंने ट्रंप को किंग चार्ल्स का निमंत्रण-पत्र दिया. स्टारमर ने कहा कि 2019 में राष्ट्रपति की पिछली राजकीय यात्रा जबरदस्त सफल रही थी. उनको दी गई दूसरी यात्रा का निमंत्रण बहुत ही ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है.

निमंत्रण के लिए तोड़ी गई परंपरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दूसरी बार राजकीय यात्रा पर आमंत्रित करने के लिए ब्रिटिश परंपरा तोड़ी गई. दरअसल, अमेरिका में कई राष्ट्रपति ने दो कार्यकाल पूरे किए हैं. लेकिन पारंपरिक रूप से दूसरे कार्यकाल के अमेरिकी राष्ट्रपतियों को ब्रिटेन की ओर से राजकीय यात्रा की पेशकश नहीं की जाती है. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर उन्हें राजकीय यात्रा के बजाय उन्हें विंडसर कैसल में सम्राट के साथ चाय या दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है.

ट्रंप की मां स्कॉटलैंड की

दरअसल, ट्रंप की मां स्कॉटलैंड की हैं. उनकी मां का जन्म स्कॉटलैंड में ही लुईस के हेब्रिडियन द्वीप पर हुआ था. वह यहीं पली-बढ़ी थीं. इसलिए स्कॉटलैंड से ट्रंप का भी गहरा संबंध है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस वर्ष वह एबरडीन शायर में एक नया गोल्फ कोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं. उस गोल्फ कोर्स का नाम उनकी मां के नाम पर रखा जाएगा.

दोनों देश के संबंध होंगे मजबूत

ब्रिटेन की ओर से बताया गया है कि ट्रंप की दूसरी राजकीय यात्रा आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करने के अलावा, दोनों देशों के संबंध को और मजबूत करेगा. किंग के पत्र में कहा गया है कि यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अभूतपूर्व है. इसलिए किंग चार्ल्स ने पत्र में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों के लिए स्थान और कार्यक्रम मददगार होगा. मुझे पता है कि हम अपने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को और बढ़ाएंगे, जिस पर हम दोनों को बहुत गर्व है.’

क्या कहा ट्रंप ने?

ट्रंप ने किंग के पत्र की जानकारी देने के बाद कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच एक व्यापार समझौता बहुत जल्दी हो सकता है. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि ट्रंप की यात्रा से ब्रिटेन को टैरिफ से बचने का मौका मिल सकता है, जिसकी धमकी राष्ट्रपति अन्य देशों को दे रहे हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर ने कहा कि दोनों देश एक नए आर्थिक समझौते पर काम शुरू करेंगे. यह एआई की क्षमता पर केंद्रित होगा.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें