क्या है अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस, जिसमें Imran khan को सुनाई गई 14 साल, पत्नी बुशरा बीबी भी काटेंगी 7 साल जेल

क्या है अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस, जिसमें Imran khan को सुनाई गई 14 साल, पत्नी बुशरा बीबी भी काटेंगी 7 साल जेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, January 17, 2025

Updated On: Friday, January 17, 2025

What is Al Qadir University Trust corruption case, Imran Khan and Bushra Bibi sentenced
What is Al Qadir University Trust corruption case, Imran Khan and Bushra Bibi sentenced

Imran Khan News: पाकिस्तान की एक अदालत ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2024) को जमीन घोटाले के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल कैद की सजा सुनाई है, वहीं पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा दी है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, January 17, 2025

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के मुखिया इमरान खान की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है. अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार (Al-Qadir University Project Trust) के मामले रावल पिंडी (पाकिस्तान) की कोर्ट ने इमरान खान को 14 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा पूर्व पीएम की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है. तीन बार टल चुकी सुनवाई के बाद शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस मामले में सजा सुनाई गई. इस निर्णय से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के लाखों कार्यकर्ताओं और इमरान खान के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है.

इमरान खान पर  लगा जुर्माना भी

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की रावल पिंडी की कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार का दोषी पाया. इसके बाद जज नासिर जावेद राणा ने इमरान खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये और पत्नी बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का फाइन भी लगाया गया है. इसके साथ ही इमरान खान को 14 साल जबकि बुशरा बीबी को 7 साल कैद की सजा सुनाई है. सभी सजा एक साथ चलेंगीं.

क्या है पूरा मामला जिसमें हुई इमरान खान को सजा

इमरान खान दिसंबर 2023 में (72) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर (50), जबकि अन्य 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप था कि सरकारी खजाने को 190 मिलियन पाउंड का घाटा पहुंचाया गया. यहां पर बता दें कि अल-कादिर ट्रस्ट एक गैर-सरकारी कल्याण संगठन है. यह जानकर भी हैरत होगी कि इसे इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा वट्टो और इमरान खान ने खुद वर्ष 2018 में बनाया था. प्रधानमंत्री रहने के दौरान इमरान खान ने आधिकारिक कार्यक्रमों में ट्रस्ट का प्रचार किया. यह जानकर और भी हैरानी होगी कि इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी इसके इकलौते ट्रस्टी हैं. यह ट्रस्ट इस्लामाबाद के बाहर आध्यात्मिकता और इस्लामी शिक्षाओं को समर्पित एक विश्वविद्यालय चलाता है. इसे बुशरा बीबी के नाम से भी जाना जाता है. आरोप यह भी था कि ट्रस्ट इमरान खान के लिए एक मुखौटा था. इसके जरिये जमीन की खरीद-फरोख्त हो रही थी. खासतौर से रियल एस्टेट डेवलपर मलिक रियाज हुसैन से रिश्वत के रूप में कीमती जमीन हासिल कर रहा था.

इमरान खान का राजनीतिक करियर खतरे में !

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मिली ताजा सजा के बाद उनका राजनीतिक करियर खत्म भी हो सकता है, क्योंकि जेल की सलाखों के पीछे बंद रहे तो उनकी पार्टी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. इससे पहले अगस्त 2023 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ट्रायल कोर्ट ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को तीन साल जेल की सजा सुनाई थी. गौरतलब है कि 9 मई 2023 को इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोपों पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा इस्लामाबाद में उच्च न्यायालय के अंदर से गिरफ्तार किया गया था. तब से ही वह जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़े : South Korea Political Crisis: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून क्यों हुए गिरफ्तार

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें