Special Coverage
Trump-Zelenskyy Meet: डोनाल्ड ट्रंप-वोलोडिमिर जेलेंस्की वार्ता, क्यों और कैसे बिगड़ी बात
Trump-Zelenskyy Meet: डोनाल्ड ट्रंप-वोलोडिमिर जेलेंस्की वार्ता, क्यों और कैसे बिगड़ी बात
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Saturday, March 1, 2025
ट्रंप-जेलेंस्की बैठक की शुरुआत अच्छी रही. दोनों नेता मुस्कुराते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता कर रहे थे. लेकिन जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस के समर्थन पर ट्रंप से किए गए एक सवाल का जवाब दिया. तो वहीं से बात बिगड़ने लगी. जानते हैं, आखिर वेंस ने ऐसा क्या कुछ कह दिया.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Saturday, March 1, 2025
हाईलाइट
- ट्रंप व्हाइट हाउस में जेलेंस्की की अगुवाई करने दरवाजे तक आए.
- दोनों ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया और अच्छे माहौल में वार्ता शुरू हुई.
- करीब आधे घंटे बाद ही माहौल गरम होने लगा.
- दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
Trump-Zelenskyy Meet: फरवरी के अंतिम दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस ट्रंप से मिलने पहुंचे थे. एक नई उम्मीद के साथ. उम्मीद थी, आर्थिक और सैनिक सहायता मिलने की. लेकिन वार्ता का माहौल ऐसा गरमाया कि जेलेंस्की को बिना खाना खाए, वाइट हाउस से बाहर जाना पड़ा. सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से बाहर जाने के लिए कह दिया गया.
बैठक की शुरुआत अच्छी रही
बैठक की शुरुआत अच्छी रही. जेलेंस्की को रिसीव करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस के दरवाजे तक आए. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और मुस्कुराए. बैठक के शुरुआती सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. 30 मिनट तक बातचीत अच्छी और सही पटरी पर चली. बातचीत में औपचारिकताएं देखने को मिली. इस दौरान ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी नहीं होता.
युद्ध के लिए रूस दोषी
आधे घंटे बाद जब बातचीत आगे बढ़ी तो माहौल बदलने लगा. ट्रंप ने युद्ध का दोष यूक्रेन पर मढ़ा. उन्होंने कहा, ‘युद्ध शुरू होने के लिए आप दोषी हैं.’ जबकि 2022 में रूस ने यूक्रेन पर तब आक्रमण किया था, जब वह नाटो में शामिल होने जा रहा था. हालांकि रूस ने यूक्रेन को ऐसा करने से मना किया था.
एक सवाल का जवाब और बात बिगड़ गई
एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया, क्या वे रूस के पुतिन के साथ ‘गठबंधन’ में हैं? इस सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जवाब देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में चार साल तक हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति था, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़ा होता था. व्लादिमीर पुतिन के बारे में सख्त बातें करता था. पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण किया और देश के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नष्ट कर दिया. जबकि शांति और समृद्धि का मार्ग शायद कूटनीति में ही निहित है.
जेलेंस्की-वेंस वाकयुद्ध
यहां से जेलेंस्की और वेंस के बीच वाकयुद्ध शुरू हुआ. धीरे-धीरे बात और उलझती चली गई. वेंस के जवाब पर जेलेंस्की ने तर्क दिया कि पुतिन अविश्वसनीय हैं. उन्होंने रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद 2015 में हस्ताक्षरित युद्ध विराम समझौते की ओर इशारा किया.
जेलेंस्की ने कहा, ‘पुतिन ने यूक्रेन के बड़े हिस्सों, पूर्वी हिस्से और क्रीमिया पर कब्जा कर लिया. किसी ने उसे नहीं रोका. उसने कब्जा किया और रूस में ले लिया. उसने लोगों को मारा. आप जानते हैं? उसने कैदियों की अदला-बदली नहीं की. हमने कैदियों की अदला-बदली पर हस्ताक्षर किए लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. जेडी! आप किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं? आपका क्या मतलब है?
वैंस ने किया हमला
इसके जवाब में उपराष्ट्रपति वैंस ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘मैं उस कूटनीति की बात कर रहा हूं, जो आपके देश के विनाश को रोकेगा. बात और बढ़ती चली गई. तब वैंस ने ज़ेलेंस्की पर ट्रंप के प्रति ‘अनादर’ करने का आरोप लगाया. जबकि वे तीन साल पुराने संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग इधर-उधर घूम रहे हैं और सैनिकों को अग्रिम पंक्ति में जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. आम सैनिक मर रहे हैं. आपके पास जनशक्ति की समस्या है. आपको राष्ट्रपति को धन्यवाद करना चाहिए कि वे शांति समझौता के आगे बढ़ रहे हैं.
अमेरिका पर भी युद्ध का पड़ेगा प्रभाव
जेलेंस्की ने जवाब दिया, ‘क्या आप यूक्रेन गए हैं? क्या आपने देखा है कि हमारे सामने क्या समस्याएं हैं?’ ज़ेलेंस्की यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कह दिया कि अगर यूक्रेन युद्ध जारी रहा तो अमेरिका भी इसके प्रभाव को महसूस करेगा. इसका जवाब राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया. उन्होंने कहा, ‘आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम कैसा महसूस करने जा रहे हैं या हम कैसा महसूस करेंगे.