States News
हेमंत सरकार का हुआ आज विस्तार, इन 11 मंत्रियों को किया गया मंत्रिमंडल में शामिल
हेमंत सरकार का हुआ आज विस्तार, इन 11 मंत्रियों को किया गया मंत्रिमंडल में शामिल
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, December 5, 2024
Last Updated On: Sunday, April 27, 2025
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिपरिषद शपथ ग्रहण समारोह के साथ विस्तार किया गया। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने महेशपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को झारखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Sunday, April 27, 2025
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा, “समय जैसे-जैसे गुजर रहा है सारी चीजें हो रही है। अब गति आएगी, हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ेगी।” 28 नवंबर को सोरेन के शपथ लेने के बाद यह भी निर्णय लिया गया कि 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र आयोजित किया जाएगा।
हेमंत सोरेन की कैबिनेट में ये 11 लोग बने मंत्री
- राधाकृष्ण किशोर
- दीपक बिरुवा
- चमरा लिंडा
- संजय प्रसाद यादव
- रामदास सोरेन
- इरफान अंसारी
- हफीजुल हसन
- दीपिका पांडेय सिंह
- योगेंद्र प्रसाद
- सुदिव्य कुमार
- शिल्पी नेहा तिर्की
नए चेहरों के साथ महिला को भी तवज्जो
हेमंत सोरेन कैबिनेट में 6 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। दोनों महिला मंत्री कांग्रेस के कोटे से हैं। शिल्पी नेहा तिर्की ने पहली बार मंत्री पद संभाला है, जबकि दीपिका पांडेय सिंह, जो पिछले कैबिनेट विस्तार में भी मंत्री बनी थीं, को एक बार फिर से कैबिनेट में स्थान दिया गया है।
मंत्री बनने के बाद नेताओं ने कही ये बात
JMM नेता सुदिव्य कुमार (Sudivya Kumar) ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “एक विधायक के तौर पर मेरी प्राथमिकता मेरे निर्वाचन क्षेत्र का विकास था, लेकिन अब एक मंत्री के तौर पर मेरी प्राथमिकता मेरे राज्य का विकास होगा। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम झारखंड को एक बेहतर और विकसित राज्य के रूप में देखेंगे।”
ये भी पढ़े: एनडीए क्यों नहीं रिझा पाई आदिवासियों को, झारखंड की आदिवासी का भरोसा अभी भी शिबू सोरेन-हेमंत सोरेन पर ही
JMM विधायक दीपक बिरुआ (Deepak Birua) ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “राज्य में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर अभी काम होना बाकी है। हम कोशिश करेंगे कि सरकार उन पर बेहतर तरीके से काम करे, जो जनहित में होगा।”
कांग्रेस नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “झारखंड का निर्माण इसलिए हुआ था कि इसका विकास हो सके क्योंकि यह आदिवासी राज्य है लेकिन जब झारखंड बना तो सरकार भाजपा के हाथ में चली गई, उन्होंने 18 साल तक झारखंड का विकास नहीं किया, शोषण, लूट और दोहन का काम किया। पिछली बार हमारी सरकार बनी और हमने इतना अच्छा काम किया कि इस बार फिर भारी बहुमत से हमारी सरकार बनी। हम विकास का काम करेंगे।”
RJD नेता संजय प्रसाद यादव (Sanjay Prasad Yadav) ने झारखंड मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर कहा, “हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे और तीव्र गति से विकास कार्य करेंगे…”