Entertainment News
देशभक्ति के जज्बे से लबरेज हैं ये बॉलीवुड फिल्में, गणतंत्र दिवस पर भूलकर भी ना करें मिस
देशभक्ति के जज्बे से लबरेज हैं ये बॉलीवुड फिल्में, गणतंत्र दिवस पर भूलकर भी ना करें मिस
Authored By: Nikita Singh
Published On: Wednesday, January 15, 2025
Last Updated On: Wednesday, January 15, 2025
Republic Day Special: अब तक बॉलीवुड में देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपका मन भी देशभक्ति के जज्बे से भर जाएगा.
Authored By: Nikita Singh
Last Updated On: Wednesday, January 15, 2025
Republic Day Special: हिंदी सिनेमा और देशभक्ति का दशकों पुराना नाता है. सालों से बॉलीवुड में देशभक्ति (patriotic bollywood movies) पर आधारित फिल्में बनती आ रही हैं. बचपन से ही हम ऐसी बेहतरीन फिल्में देखते आए हैं और आने वाली पीढ़ी भी इनका लुत्फ जरूर उठाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस 2025 (Republic Day 2025) पर अपने अंदर देशभक्ति के जज्बे को जगाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आपका अंग अंग भी कहेगा- ‘भारत माता की जय’.
क्रांति
मनोज कुमार, दिलीप कुमार हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर स्टारर फिल्म ‘क्रांति’ साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस सुपरहिट फिल्म की कहानी सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखी थी. क्रांति के गाने आज भी दिल को सुकून देते हैं. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो वक्त मिलते ही जरूर देखें.
पूरब और पश्चिम
‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर होने वाले एक्टर मनोज कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक देशभक्ति फिल्मों में काम किया है. इन्हीं में से एक है ‘पूरब और पश्चिम’ जो साल 1970 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज कुमार ने एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि विदेश में रहने के बाद भी वो अपनी सभ्यता नहीं भूलता. फिल्म का गाना ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ आज भी सुपरहिट है.
झांसी की रानी
भारत में कई वीरांगनाएं हुई हैं जिन्होंने देशप्रेम की वजह से अपनी जान दी. उन्हीं में से एक हैं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई. वैसे तो उन पर कई फिल्में बन चुकी हैं लेकिन साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म ‘झांसी की रानी’ की बात कुछ और ही है. सोहराब मोदी की ये फिल्म दशकों बाद भी नई लगती है.
उपकार
मनोज कुमार की फिल्म ‘उपकार‘ साल 1967 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म में ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा खूब लगाया गया. इसी फिल्म की सक्सेस के बाद मनोज कुमार को भारत कुमार का नाम दिया गया. फिल्म का गाना ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ को 57 साल बाद भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खूब सुना जाता है.
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
देश के वीर भगत सिंह पर अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. हालांकि, अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ को लोगों ने खूब प्यार दिया. साल 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था जिसमें अमृता राव, सुशांत सिंह और राज बब्बर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें : Daaku Maharaaj का ट्रेलर रिलीज: नंदमूरी बालकृष्ण के साथ खलनायक के रूप में दिखेंगे बॉबी देओल