Chanakya Niti : पत्नी कभी भी अपने पति को नहीं बताती ये 5 रहस्य, रखती है जिंदगी भर छिपाकर

Chanakya Niti : पत्नी कभी भी अपने पति को नहीं बताती ये 5 रहस्य, रखती है जिंदगी भर छिपाकर

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, January 20, 2025

Updated On: Monday, January 20, 2025

Chanakya Niti : पत्नी कभी भी अपने पति को नहीं बताती ये 5 रहस्य, रखती है जिंदगी भर छिपाकर

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर बहुत सी अच्छी बातें कही हैं. चाणक्य नीति के अनुसार महिलाएं बहुत सी बातें अपने पति से शेयर नहीं करती हैं. आइये जानते हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, January 20, 2025

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) का भारतीय ज्ञान परंपरा में बहुत बड़ा स्थान है. उच्चकोटि के दार्शनिक होने के साथ-साथ आचार्य चाणक्य एक महान सलाहकार और रणनीतिकार भी थे. वह वेदों और पुराणों के संपूर्ण जानकार भी थे. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) की बातें वर्तमान में भी बहुत प्रासंगिक हैं. खासतौर से जीवन, समाज और राजनीति के बारे में उनकी कहीं बातें आज भी 100 प्रतिशत सही साबित होती हैं. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बहुत सटीक बातें कहीं हैं. चाणक्य नीति के अनुसार, पत्नियां कभी भी अपने पति से कुछ बातें और चीजें शेयर नहीं करती हैं. आइये जानते हैं ऐसी बातों के बारे में.

नहीं बतातीं हैं अपने पूर्व प्रेमी के बारे में

कहा जाता है कि शादी एक सामाजिक समझौता है और पति-पत्नी के बीच विश्वास इसकी सफलता की गारंटी. पति-पत्नी के बीच विश्वास की डोर टूट जाए या कमजोर हो जाए तो रिश्ते मुश्किल में पढ़ जाते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार, शादी के बाद महिलाएं पति से अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड (प्रेमी) के बारे में नहीं बताती हैं. इसके पीछे का कारण है कि पति कभी यह सहन नहीं कर पाते हैं कि उनकी पत्नी के जीवन में उनसे पहले कोई और था. कलह ना हो और आपसी विश्वास ना टूटे, इसलिए अधिकतर शादीशुदा महिलाएं अपने पूर्व प्रेमी के बारे में पति से कभी बात नहीं करती हैं.

छिपाती हैं पैसे

महिलाओं की आदत होती है कि वह पैसे बचाने में यकीन करती हैं. आपने अक्सर अपने घरों में जरूर देखा होगा कि महिलाएं पैसे कहीं छिपाकर रखती हैं. इस बारे में वह अपने पति को भी नहीं बताती हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को शायद इसीलिए घर की लक्ष्मी भी कहा जाता है. दरअसल, छिपाकर बचाए गए यही पैसे मुश्किल समय में बहुत काम आते हैं. यह अच्छी आदत करीब-करीब सभी महिलाओं में होती है. खासतौर से घरेलू महिलाएं पति से छिपाकर पैसे बचाती हैं और मुश्किल वक्त में इसे सामने लाती हैं.

नहीं बतातीं अपनी इच्छा

आचार्य चाणक्य का कहना है कि पत्नी कभी भी अपने पति के समक्ष यह बात नहीं जाहिर करती है कि उसे कैसा रोमांस चाहिए या फिर उसकी इच्छा क्या है? महिलाओं में यह आदत सदियों से है और आज भी वह पतियों से सारी बात छिपाती हैं. कहा जाता है कि रोमांस की इच्छा जाहिर करते ही पति अपनी पत्नी को शंका की नजर से देखेगा, इसलिए वह ऐसा नहीं करती है.

जल्दी से नहीं बतातीं हैं अपनी तकलीफ

चाणक्य नीति के अनुसार, महिलाएं जीवन में रोजाना छोटी या बड़ी समस्या से परेशान रहती हैं. बीमार भी हों तो पत्नी जल्दी अपने पति को नहीं बताती है. पत्नी इस संशय में रहती है कि उसके पति परेशान होंगे. इसके चलते बहुत मुश्किल होने पर ही पत्नी अपने पति से बीमारी या अन्य परेशानी के बारे में चर्चा करती है.

नहीं जाहिर करतीं अपनी पसंद

आचार्य चाणक्‍य अधिकतर महिलाएं मन ही मन किसी न किसी को पसंद करती हैं, लेकिन यह बात जाहिर नहीं करती हैं. शायद उन्हें बदनामी का डर होता है. यही वजह है कि लड़कियां अपने प्रेमी के बारे में बात करना या उसका जिक्र तक नहीं करती हैं.

डिस्क्लेमर: ये सारे तथ्य और बातें लोकोक्तियों और कहावतों पर आधारित है. गलगोटियाज टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण