Pintu Ki Pappi मिलेगी 2 महीने बाद, फिल्म की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस; जानें कास्ट और बाकी डिटेल

Pintu Ki Pappi मिलेगी 2 महीने बाद, फिल्म की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस; जानें कास्ट और बाकी डिटेल

Authored By: Preeti Pal

Published On: Thursday, January 23, 2025

Pintu Ki Pappi film new release date announced, cast details
Pintu Ki Pappi film new release date announced, cast details

Pintu Ki Pappi: सुशांत थमके, जान्या जोशी और विधि यादव स्टारर फिल्म 'पिंटू की पप्पी' (Pintu Ki Pappi) की रिलीज डेट बदल दी गई है. जानें नई तारीख और बाकी जानकारी.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Thursday, January 23, 2025

‘पिंटू की पप्पी’ (Pintu Ki Pappi) लेने के लिए आपको अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, ‘पिंटू की पप्पी’ एक फिल्म का नाम है जिसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. हालांकि, अब ये फिल्म सिनेमाघरों में कब लगेगी? इसकी घोषणा भी कर दी गई है. ‘पिंटू की पप्पी’ में सुशांत थमके, जान्या जोशी और विधि यादव जैसे नए एक्टर्स को कास्ट किया गया है. शिव हरे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय राज, अली असगर, पूजा बनर्जी, मुरली शर्मा और गणेश आचार्य भी अहम भूमिका में हैं.

फिल्म की नई रिलीज डेट

‘पिंटू की पप्पी’ अब 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें लोगों को भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ ‘पिंटू की पप्पी’ की नई रिलीज डेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की. वहीं, फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों को प्यार मिल चुका है. ऐसे में कई लोग ‘पिंटू की पप्पी’ को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को एक्टिंग करते हुए देखने के लिए भी फैन्स काफी बेसब्र हैं.

आमिर भी कर चुके हैं तारीफ

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर की तारीफ कर चुके हैं. पिछले महीने रिलीज हुआ ‘पिंटू की पप्पी’ का ट्रेलर देखने के बाद आमिर खान ने फिल्म के लीड एक्टर सुशांत से मुलाकात भी की. सुशांत ने बताया कि आमिर खान को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का ट्रेलर काफी पसंद आया. आमिर खान से तारीफ मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. सुशांत का कहना है कि इससे उन्हें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है. आपको बता दें कि गणेश आचार्य इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रहे हैं साथ ही वो ‘पिंटू की पप्पी’ के प्रोड्यूसर भी हैं. पहले ये फिल्म एक महीना पहले यानी 21 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, फरवरी में शाहिद कपूर की ‘देवा’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ‘देवा’ को लेकर फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि मेकर्स अपनी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. ऐसे में वो बॉक्स ऑफिस पर ‘देवा’ जैसी बड़ी फिल्म से टकराने से कतरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Vijay Anand कौन हैं, जो अपनी सगी भांजी से शादी करके हो गए बदनाम, भाई को ‘गाइड’ करके बना दिया फिल्म स्टार

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें