Entertainment News
Yo Yo Honey Singh Ragini Vishwakarma Song: बढ़ेगी रागिनी विश्वकर्मा और हनी सिंह की मुश्किल! बिहार से आई बुरी खबर
Yo Yo Honey Singh Ragini Vishwakarma Song: बढ़ेगी रागिनी विश्वकर्मा और हनी सिंह की मुश्किल! बिहार से आई बुरी खबर
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, March 6, 2025
Updated On: Thursday, March 6, 2025
Yo Yo Honey Singh Ragini Vishwakarma Song: रागिनी विश्वकर्मा ने हनी सिंह के साथ 'दिदिया के देवरा...' गाकर धूम मचा दी है, लेकिन एक मुश्किल भी आ खड़ी होने वाली है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, March 6, 2025
Yo Yo Honey Singh Ragini Vishwakarma Song: यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के हालिया रिलीज एल्बम ‘ग्लोरी’ के नए गाने ‘मैनिएक’ ने बिहार और यूपी समेत देशभर में धूम मचा दी है. लोग इस गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी रहा हो रहा है. इसी के साथ यूपी के गोरखपुर की भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा भी खूब वायरल और चर्चित हो गई हैं. इस बीच इस गाने को लेकर हनी सिंह के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है. सीनियर एडवोकेट निवेदिता निर्विकर ने शशि प्रिया द्वारा सहायता मिलने पर यह जनहित याचिका दायर की है.
मुश्किल में फंस सकती हैं रागिनी विश्वकर्मा
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने याचिका को संज्ञान में लिया तो सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ भोजपुरी गायिका रागिनी विश्वकर्मा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं, बाॅलीवुड अभिनेत्री तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने कहा है कि महिलाओं को कभी किसी को वस्तु समझने की भूल नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महिला का अपमान सदैव दुखदाई परिणाम का गवाह रहा है. उन्होंने ये बातें पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कहीं.
बिहार में फूहड़ गानों पर सरकार लगाए पूर्ण प्रतिबंध
बिहार की बेटी, बाॅलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालीं एक्ट्रेस नीतू चन्द्रा (Bollywood actress Neetu Chandra) ने कहा कि फूहड़ और अश्लील गाने की वजह से स्कूल और काॅलेज जातीं लड़कियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. लड़िकयां नजरें झुकाकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन्हीं गानों के चलते महिलाएं घर में टीवी भी देखना पसंद नहीं करती हैं, जबकि ऐसे गाना गाने वाले कई गायक प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य में सरकार को इन गानों के निर्माण और बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
असुरक्षा का बोध कराते हैं ऐसे गाने
एक्ट्रेस नीतू चन्द्रा ने कहा कि ये गाने महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं तथा इन गानों का छोटे-छोटे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. ये गाने समाज को गलत दिशा में ले जा सकते हैं और महिलाओं के प्रति सम्मान को कम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह तो बिहार के लोगों से इन गानों का पुरजोर विरोध करने की अपील करती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे गाना गाने वाले गायक और गायिकाओं पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bobby Deol: Animal के खलनायक की क्या है नई चाहत? क्यों प्रकाश ने किया था बॉबी देओल पर विश्वास? कई साल बाद खोला रहस्य
गंदे कमेंट्स वाले गाने बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि इन दिनों हनी सिंह का एक भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है जो अश्लीलता के सारी सीमा तोड़े हुए हैं. एक्ट्रेस नीतू चन्द्रा ने कहा कि हमारा आरोप है कि भाषा की आड़ लेकर महिलाओं के शरीर पर किसी तरह की कमेंट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा की आड़ में कोई महिलाओं के लिए गंदे कमेंट्स वाले गाने नहीं बर्दाश्त किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nayanthara: अपने फैन्स से ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस नयनतारा, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पूरा मामला