Entertainment News
कौन हैं दिल्ली की सजदा पठान, अब पूरी दुनिया देखेगी उसका कमाल; क्या है प्रियंका चोपड़ा से कनेक्शन?
कौन हैं दिल्ली की सजदा पठान, अब पूरी दुनिया देखेगी उसका कमाल; क्या है प्रियंका चोपड़ा से कनेक्शन?
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, January 24, 2025
Updated On: Friday, January 24, 2025
Sajda Pathan : 9 साल की लड़की पर बनी फिल्म 'अनुजा' को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन (Anuja Film Nominated For Oscars 2025) मिला है. इसने 5 बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अपनी जगह बनाई है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, January 24, 2025
Sajda Pathan: दिल्ली की एक 9 साल की लड़की पर बनी फिल्म ‘अनुजा’ ने 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर अवॉर्डस 2025) के नॉमिनेशन में जगह बना ली है. गुनीत मोंगा प्रोड्यूस इस शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ने कई देशों की शॉर्ट फिल्मों को मात देते हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म के निर्माण से कई लोग जुड़े हैं. यहां पर यह बताना जरूरी है कि डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया (Anuja Film Nominated For Oscars 2025) गया है. फिल्म ने 5 बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म्स में अपनी जगह बनाई है. यह जानकारी भी दे दें कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इस शॉर्ट फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है.
क्या है कहानी
फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी दिल्ली की रहने वाली एक 9 वर्षीय लड़की की है. वह दिल्ली में एक कपड़े की फैक्टरी में काम करती है. वह एक बाल मजदूर है, जबकि उसकी बहन पलक भी बाल मजदूर है और वह भी उसके साथ ही काम करती है. फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अनुजा को बॉर्डिंग स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है. अनाथ बच्ची अनुजा यह मौका मिलने पर क्या करती है? क्या वह बॉर्डिंग स्कूल में पढ़ने चली जाती है? इसके बाद पलक का क्या होता है? यह शॉर्ट फिल्म दरअसल, दो अनाथ बहनों की जिंदगी के साथ रिश्तों पर भी है. यहां पर बता दें कि ‘अनुजा’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 24वें डेडसेंटर फिल्म फेस्टिवल में 8 जून, 2024 को हुआ था.
कौन हैं सजदा पठान ?
यहां पर बता दें कि 9 साल की लड़की अनुजा की भूमिका निभाने वाली कलाकार का नाम सजदा पठान है. सजना पठान ने दिल्ली में बाल मजदूरी करने वाली लड़की अनुजा का रोल किया है. सजदा पठान असल जिंदगी में अनाथ है. कई बार टेस्ट लेने के बाद सलाम बालक ट्रस्ट में रहने वाली इस लड़की को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया. सजदा पहले भी एक फिल्म ‘ब्रेड’ में रोल कर चुकी है. ‘अनुजा’ में सजदा पठान की बड़ी बहन का किरदार अनन्या शानभाग ने निभाया है. इसके अलावा इस शॉर्ट फिल्म में उनके साथ नागेश भोंसले और गुल्शन वालिया भी हैं.
यहां देखें पुरस्कारों और अवॉर्ड्स की लिस्ट
- अगस्त, 2024 में हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अवॉर्ड जीता.
- अक्टूबर, 2024 में इसने मॉन्टक्लेयर फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड शॉर्ट फिल्म को जीता.
- अक्टूबर 2024 में ही न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसने ग्रैंड प्राइज भी जीता था.
- जनवरी 2025 में इसके डिस्ट्रब्यूशन राइट्स को नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : Pintu Ki Pappi मिलेगी 2 महीने बाद, फिल्म की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस; जानें कास्ट और बाकी डिटेल