Nargis Fakhri Wedding Tony Beig: टोनी बेग कौन हैं, जिनकी दुल्हन बन गईं नरगिस फाखरी: टूट गया फैन्स का दिल
Nargis Fakhri Wedding Tony Beig: टोनी बेग कौन हैं, जिनकी दुल्हन बन गईं नरगिस फाखरी: टूट गया फैन्स का दिल
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, February 22, 2025
Updated On: Saturday, February 22, 2025
Nargis Fakhri Wedding Tony Beig: एक्ट्रेस और मॉडल नरगिस फाखरी ने मीडिया से दूरी बनाते हुए अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी कर ली है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, February 22, 2025
Nargis Fakhri Wedding Tony Beig: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Bollywood Actress Nargis Fakhri) के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में अपने लंबे समय के साथी टोनी बेग (Tony Beig) के साथ कथित तौर पर शादी की शपथ ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी एक सादे समारोह में हुई, जिसमें चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि इस शादी में सिर्फ नरगिस फाखरी के करीबी परिवार के मेंबर और फ्रेंड्स ने ही शिरकत की.
जानें कहां पर मना रहे हैं हनीमून
नरगिस फाखरी ने अपने बॉयफ्रेंड टोनी बेग के साथ पिछले दिनों लॉस एंजिल्स में एक शानदार पांच सितारा होटल में निजी समारोह में शादी की. इसके बाद नवविवाहित जोड़ा अब स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून का आनंद ले रहा है. करीबी जानकारों का कहना है कि नरगिस फाखरी और टोनी बेग लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. मैरिड लाइफ शुरू करने से पहले इस जोड़े ने तीन साल तक डेट किया. इस दौरान एक-दूसरे को अच्छी तरह जाना और फिर अब शादी करने का फैसला लिया.
नहीं चाहते थे सोशल मीडिया पर आएं शादी की तस्वीरें
बताया जा रहा है कि नरगिस और टोनी बेग दोनों अपनी शादी को बेहद निजी रखना चाहते थे. केवल उनके करीबी परिवार और दोस्त ही मौजूद थे. इस दौरान किसी भी तस्वीर को क्लिक करने से रोकने के लिए सख्त उपाय किए गए थे. यही वजह है कि शादी में सिर्फ परिवार के दोस्तों और करीबियों को ही इन्वाइट किया था.
यह भी पढ़ें : Akshara Singh Holi Song 2025: अक्षरा सिंह का होली गीत ‘कंगना जोगीरा गावे’ इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, क्या आपने देखा ?
रिश्ते से दोनों हैं खुश
यहां पर बता दें कि नरगिस फाखरी के पति टोनी बेग का भारत से करीबी रिश्ता है. लॉस एंजिल्स में रहने वाले कश्मीरी मूल के व्यवसायी टोनी बेग ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर रहते हैं. उन्हें मीडिया की चकाचौंध पसंद नहीं है. नरगिस ने काफी पहले ही टोनी बेग का बिना नाम लिए रिश्ते में होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि वह डिटेल में नहीं बताना चाहती, लेकिन उनके जीवन में कोई है और वह इस रिश्ते से बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें : Elvish Yadav Wedding Girlfriend : यूट्यूबर एल्विश यादव कब और किससे करेंगे शादी, TV शो में कर दिया सबसे बड़ा खुलासा
खुद को बताया था भाग्यशाली
नरगिस फाखरी ने कहा था कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें बहुत से लोग प्यार करते हैं. 20 अक्टूबर, 1979 को क्वींस न्यू यॉर्क सिटी में जन्मीं नगरिस फाखरी के पिता का नाम मोहम्मद फाखरी और मां का नाम मारिया फाखिरी है. मोहम्मद फाखरी एक पाकिस्तानी थे, जबकि उनकी मां चेक रिपब्लिक की नागरिक हैं. यह जानकर लोगों को हैरत होगी कि नरगिस जब 6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. नरगिस की एक बहन भी हैं, जिनका नाम आलिया है.
यह भी पढ़ें : Kash Patel: काश पटेल की पत्नी कौन है? कौन है गर्लफ्रेंड? जानें FBI के नए डायरेक्टर के बारे में 5 रोचक बातें
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।