100+ Sad Breakup Quotes in Hindi 2025 | सैड कोट्स अबाउट लव, लाइफ, दर्द, अकेलापन और बेवफाई
Authored By: प्रताप सिंह नेगी
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, July 24, 2025
जिंदगी और प्यार में उतार-चढ़ाव आना तय है. कभी-कभी दुख और दर्द हमें अंदर तक तोड़ देते हैं, लेकिन यही एहसास हमें मजबूत भी बनाते हैं. अगर आप भी किसी गहरे एहसास से गुजर रहे हैं या दिल की बात अल्फाज़ में ढूंढ रहे हैं, तो ये "100+ Sad Quotes in Hindi" आपके इमोशन्स को बयां करने में मदद करेंगे. यहाँ आपको Top Sad Quotes 2025 in Hindi मिलेंगे, जो आपके दिल की बात बया करने के लिए सबसे सही रहेंगे. 💔
Authored By: प्रताप सिंह नेगी
Updated On: Thursday, July 24, 2025
दुख भरे कोट्स (Sad Quotes about Life in Hindi)

जिंदगी कभी आसान नहीं होती, और हर किसी को किसी न किसी मोड़ पर दर्द से गुजरना पड़ता है. कुछ जख्म ऐसे होते हैं, जो दिखते नहीं लेकिन दिल को अंदर से तोड़ देते हैं. अगर आप भी अपने दर्द को अल्फाज़ में ढूंढ रहे हैं, तो ये दुख भरे कोट्स आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
चाहत थी किसी अपने से बात करने की,
पर हर बार खामोशी ने साथ दिया.💔😔
वो वादा करके भी लौट कर ना आए,
हम इंतज़ार करते रहे उम्र भर.😢⏳
तन्हाईयों में भीगती है मेरी रूह,
तेरी यादें आज भी रुला देती हैं.🌧️🕯️
⏳ हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,
💔 हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ!!
👀 ये इश्क का वहम नजाने क्या क्या करवाता है,
💭 तू सामने नहीं है पर हर जगह नजर आता है!!
💔 उसने ना जाने कौन सी आह भरी होगी,
😔 जाते जाते उसने आवाज तो दी होगी!!
⚰️ मौत सिर्फ एक रास्ता है,
💭 जिससे हम सत्ता के अनन्त स्रोत में वापस लौटते हैं!!
😞 दर्द सहना सीखा दिया तुमने,
💔 वफ़ा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने,
😢 प्यार शायद तुमने किया नहीं,
🥀 खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने !!
💭 तुम्हारे शायद काफी नजदीक हो गया था मैं,
😔 इसलिए दूर होने पर तुमसे इतनी तकलीफ हो रही है!!
💔 हमने उन्हें अपने दिल में बिठाया, परिवार का अपने हिस्सा बनाया,
😢 पर उन्होंने हमारी दोस्ती का अच्छे से बहुत फायदा उठाया!!
😞 जिंदगी मे कोई खास है,
🥀 तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
💔 पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
😔 पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है!!
😔 वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,
💀 और हम पागल एक उनके लिए खुद की जिंदगी बदल बैठे थे!!
टूटे दिल के लिए दर्द भरे कोट्स (Broken Heart Quotes in Hindi)

जब दिल टूटता है, तो सिर्फ एक एहसास नहीं टूटता, बल्कि हजारों सपने और उम्मीदें भी बिखर जाती हैं. कुछ जख्म वक्त के साथ भर जाते हैं, लेकिन कुछ दर्द हमेशा दिल के किसी कोने में रह जाते हैं. अगर आपका दिल भी किसी की याद में टूटा है, तो ये टूटे दिल के लिए लिखे दर्द भरे कोट्स आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
- “जिसे चाहा था हमने टूट कर, वो ही तोड़ गया हमें चुपचाप.😞🫥”
- “खुद को खो दिया किसी और की ख़ुशी में,अब आईना भी अजनबी लगता है.😔😢”
- “वो लफ़्ज़ ही क्या जो दर्द ना कह सके, और वो दर्द ही क्या जो आँखों से ना बह सके.💔🥀”
- “उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए. ⏳💭!!”
- “अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं, अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं. 💔!!”
- “उस की याद आई है सांसों ज़रा आहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है. 💓🥀!!”
- “आते आते मिरा नाम सा रह गया, उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया. 🌺😞!!”
- “करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम, मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता. 💔😔!!”
- “दिया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है, चले आओ जहाँ तक रौशनी मालूम होती है. 🕯️✨!!”
- “तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे. 🌆💭!!”
- “जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को,जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे. 😢!!”
- “कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब, आज तुम याद बे-हिसाब आए. 💔📖!!”
- “आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर, जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे. ⏳🥀!!”
अकेलेपन पर उदासी भरे कोट्स (Alone Sad Life Quotes in Hindi)

भगवान शिव की उपासना केवल भक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि वे आत्मबल, अनुशासन और संकल्प का प्रतीक भी हैं. उनकी शिक्षाएँ हमें कठिनाइयों का सामना करने, सत्य के मार्ग पर अडिग रहने और अपने लक्ष्य की ओर बिना डरे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं. महाशिवरात्रि 2025 के इस पावन अवसर पर, हम आपके लिए लेकर आए हैं महादेव के 5 प्रेरणादायक उद्धरण, जो आपको आत्मविश्वास, धैर्य और साहस की राह दिखाएंगे. 🔱🙏✨
- “ज़िंदगी भर तलाशते रहे सुकून,
मिला तो बस तेरी यादों का जुनून.💔😔” - “मुझे खो कर वो बहुत पछताएगा,
हर आंसू में मेरा नाम आएगा.😢⏳” - “वक़्त के साथ सब कुछ बदल गया,
पर तेरा जाना आज भी वैसा ही चुभता है.😔😢” - “उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे हैं,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नहीं. 💔!!” - “कामयाबी के सफ़र में धुप बड़ी काम आई,
छाँव अगर होती तो कबके सो गए होते. ☀️⏳!!” - “स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं. 🚉😞!!” - “मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था. 💭💔!!” - “आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते हैं एक दिन में. ⏳🥀!!” - “वक्त जो गुजर गया,
वो फिर ना आएगा 💭
कोई सोचता रह जाएगा,
कोई कर दिखाएगा!!” - “मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुआ,
जहां कहीं ठहरे हो खुश रहना. 💫!!” - “पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे. 💔🩺!!” - “अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है. 😞🥀!!”
जीवन के कड़वे सच पर सैड कोट्स ( Sad Quotes on Truth of Life in Hindi)

जिंदगी उतनी आसान नहीं होती, जितनी बचपन में लगती थी. वक्त के साथ हम रिश्तों की हकीकत, लोगों की फितरत और अपनेपन की असली कीमत समझते हैं. कुछ सच इतने कड़वे होते हैं कि उन्हें स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी जीवन की सच्चाई से रूबरू हो चुके हैं, तो ये जीवन के कड़वे सच पर लिखे सैड कोट्स आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगे. 💔
- “ख़्वाबों में बसाया था जिसे सबसे ज़्यादा,
वो ही हकीकत में सबसे पराया निकला.” - “कभी किसी को इतना मत चाहो,
कि उसके बिना जीना मुश्किल हो जाए.💔🥀” - “अब तो आंसुओं से ही बात होती है,
लफ्ज़ भी अब थक चुके हैं समझाने से.💔😔” - “हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है,
की अब संभाल जाओ!! ⚠️⏳” - “बारिश के बाद तार पर टंगी,
आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन!! 💧🥀” - “बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है जना!! 🙂💰” - “किसी के बारे में गलत अनुमान मत लगाया करो,
क्योंकि आप नही जानते उनकी जिंदगी में कितनी उलझने है!! 💭💔” - “ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!! 🚶♂️💞” - “भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है!! 🤯💭” - “तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो,
क्या पता फिर कोई हमसा बेज़ुबाँ मिले न मिले!! 💔😞” - “जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!! 💔🥀” - “ख्वाहिशों को आप कितना ❤ ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ❤ ये पूरी नहीं होंगी!!”
Sad Quotes in Hindi – Images to Share on WhatsApp, Facebook & Instagram
दर्द और तकलीफ पर सैड कोट्स (Pain and Suffering Sad Quotes in Hindi)

दर्द सिर्फ ज़ख्मों से नहीं होता, बल्कि वो एहसास भी तकलीफ देता है जो अंदर ही अंदर हमें तोड़ देता है. कभी हालात दर्द देते हैं, तो कभी अपने ही लोग तकलीफ पहुंचा जाते हैं. अगर आपके दिल में भी कोई अनकही पीड़ा छुपी है, तो ये दर्द और तकलीफ पर सैड कोट्स आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
“जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने ❤ के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से ❤ भी बहुत कुछ टूट जाता है!!”
“सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!!💔😔”
“कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से तो कभी अपनों से!!⏳🥀”
“मेरे जाने के बाद उफ़, क्या नज़ारे होंगे,
कुछ ज़बरदस्त तो कुछ, ज़बरदस्ती रो रहे होंगे!! 😢💭”
“होती अगर गुंजाइश तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!!💔😞”
“बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मैं बस अपनों की मेहरबानी है!! 💭💔”
“दर्द भी उन्ही को मिलता हैं,
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते हैं!!💔😢”
“प्यार करने के लिए एक इंसान काफी है यार,
मुंह मारने के लिए पूरी दुनिया कम पड़ जाएगी!! 😏💘”
“ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे हैं हम कि,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे हैं!!⏳🥀”
दोस्ती में मिले धोखे पर सैड कोट्स (Sad Quotes On Betrayal In Friendship in Hindi)

दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होती है, लेकिन जब वही दोस्त धोखा दे जाए, तो दिल पर ऐसा घाव छोड़ जाता है जो कभी नहीं भरता. जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया हो, उसी से मिली बेवफाई दिल को अंदर तक तोड़ देती है. अगर आप भी दोस्ती में मिले धोखे के दर्द से गुजर रहे हैं, तो ये सैड कोट्स ऑन फ्रेंडशिप आपके एहसासों को शब्द देने का काम करेंगे.
- “🤝 दोस्ती जब किसी से की जाए,
🧠 दुश्मनों की भी राय ली जाए!!” - “⚔️ दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
💔 दोस्तों ने भी क्या कमी की है!!” - “😨 लोग डरते हैं दुश्मनी से तिरी,
😰 हम तिरी दोस्ती से डरते हैं!!” - “🪨 पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन,
💘 जो दिल पे लगा आ कर, इक दोस्त ने मारा है!!” - “🚫 हटाए थे जो राह से दोस्तों की.
🏠 वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं!!” - “👂 दुश्मनी ने वो सुना भी न होगा,
👁️ जो हमें दोस्ती ने दिखलाया!!” - “😕 मैं हैराँ हूँ कि क्यूँ उस से हुई थी दोस्ती अपनी,
😔 मुझे कैसे गवारा हो गई थी दुश्मनी अपनी!!” - “🥀 हम को यारों ने याद भी न रखा,
❤️ जिन यारों के यार थे हम तो!!”
अपनों की बेवफाई पर दर्दनाक कोट्स (Sad Quotes on Betrayal of Family & Loved Ones in Hindi)

दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसा अपनों पर किया जाता है, लेकिन जब वही अपने धोखा दे जाते हैं, तो ये दर्द सबसे गहरा होता है. पराए जो कर जाएं, वह भूल सकते हैं, लेकिन अपनों की बेवफाई दिल को हमेशा के लिए तोड़ देती है. अगर आप भी इस दर्द से गुजरे हैं, तो ये दर्दनाक कोट्स आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
- “💔 स्वार्थी परिवार में सिर्फ अपने लिए जीने वाले,
🏝️ आख़िर में अकेले रह जाते हैं!!” - “🤝 वो परिवार ही क्या जो अपने रिश्तों को एक बिजनेस डील की तरह ट्रीट करे,
📊 सिर्फ प्रॉफिट और लॉस में दिलचस्पी रखता है!!” - “💱 स्वार्थी परिवार में प्यार एक लेनदेन बन जाता है,
🔄 जिसमें सिर्फ लेना ही होता है, देना नहीं!!” - “❤️🩹 जब परिवार में आपसी प्यार नहीं होता,
🏚️ तो वह गलतफहमी और कड़वाहट का घर बन जाता है!!” - “🏛️ स्वार्थी परिवार में सब कुछ होता है,
❤️ सिर्फ प्यार नहीं होता,
🔍कितना अकेला है आज का इंसान की,
🪞 अपने घर में ही अपनो को ढूंढ़ता है!!” - “😴 उड़ गयी है नींद रात की,
🎭 अपनों ने बात की जब औकात की!!” - “🌏 इस ज़माने में पराये कम,
😞 अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं!!”
ख़ामोशी और दर्द पर कोट्स (Sad Quotes on Silence in Hindi)

कभी-कभी दर्द इतना गहरा होता है कि उसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन हो जाता है. इंसान रोना बंद कर देता है, लेकिन उसकी ख़ामोशी सब कुछ कह देती है. जब दिल के जख्म बोल नहीं पाते, तब ख़ामोशी ही सबसे बड़ी चीख बन जाती है. अगर आप भी अपने दर्द को शब्दों में नहीं कह पा रहे हैं, तो ये ख़ामोशी और दर्द पर सैड कोट्स आपके दिल की बात कहने में मदद करेंगे. 💔
- “💭 कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ,
🗣️ उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की!!” - “🤐 मेरा चुपचाप रहना,
🔕 यह मेरी ख़ामोशी है,
💔 मुझ पर क्या-क्या बीती,
🖋️ इस बात की निशानी है!!” - “📢 खामोशियां बहुत कुछ बोलती हैं,
👂 पर इन्हें कोई सुन पाए,
✨ ऐसा खास आज तक मिला नहीं!!” - “😔 उदास रहता है मन मेरा,
🔄 बदल गया है जीवन मेरा,
🌑 जब से वो ख़ामोश हुई है,
💘 तब से रूठ गया है दिल मेरा!!” - “❤️ प्यार में खामोशी जरूरी होती है,
↔️ कभी-कभी दोनों में दूरी जरूरी होती है,
🤝 इससे ही तो विश्वास बढ़ता है,
⚔️ प्यार है तभी तो प्रेमी लड़ता है!!” - “😟 चेहरे से मायूस लग रही,
🤫 जुबां से ख़ामोश लग रही,
❓ कहीं इसकी वजह मैं तो नहीं!!” - “💫 उसे बेचैन कर जाऊंगा मैं भी,
👣 ख़ामोशी से गुजर जाऊंगा मैं भी.
🌙 ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो,
🔉 लेकिन एक आहट जानी-पहचानी होती है!!”
अधूरी मोहब्बत पर सैड कोट्स (Incomplete Love Sad Quotes in Hindi)

मोहब्बत जब अधूरी रह जाती है, तो सिर्फ एक रिश्ता नहीं टूटता, बल्कि दिल में उम्रभर का खालीपन छोड़ जाती है. वो लम्हे, वो वादे, सब याद बनकर रह जाते हैं, लेकिन एहसास कभी खत्म नहीं होते. अगर आपकी मोहब्बत भी मुकम्मल नहीं हो पाई, तो ये अधूरी मोहब्बत पर सैड कोट्स आपके दिल के दर्द को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
- “💘 इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना, ✨ सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता!!”
- “💭 उसकी यादें दिल में ही रह गई थी शायद, 🔗 कोई मजबूरी, जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई!!”
- “👀 प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं, 💔 सच्चा प्यार करने वालो की तो मोहब्बत भी अधूरी रह जाती है!!”
- “😊 आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है, 😢 यह अधूरी मोहब्बत का दर्द है, हर आशिक को होता है!!”
- “❤️ इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा, 📝 लेकिन शायरी मैंने पूरी लिखी है!!”
- “🌠 उसकी यादें दिल में ही रह गई थी, शायद कोई, 🔒 मजबूरी थी, जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई!!”
- “👑 एक था राजा एक थी रानी, 💫 दोनो की अधूरी मोहब्बत, खत्म कहानी!!”
- “🥀 बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, 🎁 कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत!!”
इमोशनल सैड कोट्स (Emotional Sad Quotes in Hindi)

जब धोका मिलता है, तो सिर्फ आंसू नहीं बहते, बल्कि दिल ही टूटकर बिखर भी जाता है. दर्द चाहे किसी भी वजह से हो – अधूरी मोहब्बत, अपनों की बेरुखी या जिंदगी की ठोकरें – वो एहसास दिल में गहरी छाप छोड़ जाते हैं. कुछ जख्म दिखाई नहीं देते, लेकिन उनकी टीस हमेशा महसूस होती है. अगर आपके दिल में भी कोई अधूरा एहसास या न कहे गए जज्बात हैं, तो ये इमोशनल सैड कोट्स आपके दर्द को शब्दों में बयां करने में मदद करेंगे. 💔
- “कितनी बार कोशिश की है मुस्कुराने की 😊,
आँखों के छलकते दर्द को छुपाने की 😢,
किसी ने भी सुनने की जहमत की ही नहीं 👂,
हर कोशिश बेकार गयी हाले दिल सुनाने की 💔!!” - “मैं मुशाफिर हूँ कोई ठिकाना न रहा 🧳,
बसर करता हूँ दूर किसी बिराने में 🏠,
मै महफ़िल की ख्वाहिस में था कभी 🎭,
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में 💭!!” - “टूट के डाली से गिरा हुआ कोई फूल हूँ मैं 🥀,
उनके महफ़िल में जैसे कि बेफज़ूल हूँ मैं 🎪,
यूं बचके गुजर जाते हैं इन रास्तों से वो 🛣️,
अब तो बिखरी हुई सड़कों की धुल हूँ मैं 🌪️!!” - “हम दिल की बात लेकर घर से निकल पड़े थे ❤️,
चाहत के इस डगर में बस कांटे ही पड़े थे 🌵,
रोकते रहे क़दमों को मेरे निशा भी मिटाते रहे 🚶,
हमारे और भी दुश्मन थे जो पहले से खड़े थे 👿!!” - “इस टूटे हुए दिल को कबतक सभालता मै 💔,
था शीशा कोई टूट के बिखर गया अबतो 🪞,
मेरी भी चाहत का असर तो देखिये लोगों ✨,
मै तन्हा रह गया और अब कोई निखर गया अबतो 🌟!!” - “अब तो दुआओं में भी असर बाकी न रहा 🙏,
हर राह से गुजरे है कोई डगर बाकी न रहा 🛤️,
मेरे आशियाने से होकर लौट गयी है रहमत ☁️,
मेरे सिवा बस्ती में कोई और घर बाकी न रहा 🏚️!!” - “आईने से दर्द का सवाल कारता हूँ 🪞,
मै भी हसरत बेमिशाल करता हूँ 💫,
जब टूटने के बाद फिर से संवरता हूँ 🔄,
बस उसका ही ख्याल करता हूँ 💭!!” - “वो न जाने किस डगर चल दिए 🚶♀️,
मिला के नजर फिर उधर चल दिए 👁️,
मै अपने अरमानो को समेटता ही रह गया 💔,
एक बार फिर दिलपे चला कर खंजर चल दिए 🗡️!!”
जिंदगी से निराशा पर सैड कोट्स (Life Disturbing Sad Quotes in Hindi)

जब जिंदगी उम्मीदों के खिलाफ चलती है, तो दिल में एक अजीब सा सूनापन भर जाता है. सपने टूटते हैं, अपने दूर हो जाते हैं, और कभी-कभी खुद से भी दूरी महसूस होने लगती है. ये दर्द बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन कुछ शब्द हमारे दिल की गहराइयों को छू जाते हैं. अगर आप भी जिंदगी से थक चुके हैं या अंदर ही अंदर टूट रहे हैं, तो ये जिंदगी से निराशा पर लिखे सैड कोट्स आपके जज्बातों को बयान करने में मदद करेंगे. 💔
- “चुनौतियों से घबराना नहीं, बल्कि उनसे सीखना होता है!!” 💪🏽📚
- “मुश्किलें हमारे जीवन को नए आयाम देती हैं!!” 🌟✨
- “हर संघर्ष हमें एक नई पहचान देता है!!” 🔄🆕
- “ज़िंदगी की कठिनाईयाँ हमारे अंतर्मन को मजबूत करती हैं!!” 💔➡️❤️🩹
- “हर अंधेरे के बाद एक सुहानी सुबह ज़रूर होती है!!” 🌑➡️🌅
- “संघर्ष को अपनाना, जीवन को जीने का असली मज़ा है!!” 🏋️♂️🎭
- “ज़िंदगी की मुश्किलें हमारे हौंसले का सही मापदंड हैं!!” 📏🔥
- “हर हार के बाद जीत की किरण ज़रूर निकलती है!!” 👎➡️👑
- “ज़िंदगी की मुश्किलें भी हमें दिखा जाती हैं कि हम कितने मजबूत हैं!!” 🌩️👊🏽
- “हर समस्या अपने साथ एक नई सीख लेकर आती है!!” 🧩🎓
- “जिंदगी की चुनौतियाँ हमें बार-बार उठने का सबक देती हैं!!” 📉⬆️📈
- “जब जीवन आसान नहीं होता, तब हम खुद को पहचानने लगते हैं!!” 🌪️🔍
दर्द भरी शायरी और कोट्स (Painful Shayari & Quotes in Hindi)

दर्द सिर्फ जख्मों से नहीं, बल्कि टूटे हुए जज्बातों से भी महसूस होता है. कभी मोहब्बत की बेवफाई, तो कभी अपनों की बेरुखी दिल में ऐसी टीस छोड़ जाती है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. कुछ दर्द शब्दों में ढलकर आंसुओं की तरह बह जाते हैं, और कुछ हमेशा दिल में कैद रह जाते हैं. अगर आपके दिल में भी कोई अधूरा एहसास या टूटे हुए ख्वाबों की कसक है, तो ये दर्द भरी शायरी और उद्धरण आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगे. 💔
- “सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब हम,
अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते!!💔” - “कभी कभी ये क्यों लगता है,
कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो,
और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं!!🕰️” - “आज अल्फ़ाज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द लिख रहा हूँ महसूस कीजिये!!✍️” - “किताबों के अलावा जो चीज सबक देती है,
उसका नाम ज़िन्दगी है!!📚” - “दर्द तो रोज का तमाशा है,
आज तो सदीद है साईं!!😔” - “उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह को कहा था,
अलविदा आज भी वहीँ खड़ा है दिल,
उसके आने के इंतज़ार में!!🧍♂️” - “हालात हमपे इस तरह ज़ुल्म ढा रहे हैं,
हम दर्द सुना रहे हैं और लोग तालियां बजा रहे हैं!! 👏” - “जब बिखरेगा तेरे रुखसार पे तेरी आँख का पानी,
तुझे एहसास तब होगा मोहब्बत किसको कहते हैं!! 😢”
अलविदा और बिछड़ने पर दर्द भरे कोट्स (Saying Goodby Sad Quotes in Hindi )

अलविदा कहना आसान नहीं होता, खासकर जब वो शख्स हमारे दिल के सबसे करीब हो. बिछड़ने का दर्द सिर्फ लफ्जों में नहीं समाता, यह दिल में एक खालीपन छोड़ जाता है, जिसे कोई भी भर नहीं सकता. यादें रह जाती हैं, लेकिन साथ छूट जाता है. अगर आप भी किसी अपने से दूर हो रहे हैं या जुदाई के दर्द से गुजर रहे हैं, तो ये अलविदा होने और बिछड़ने पर लिखे दर्द भरे कोट्स आपके एहसासों को शब्दों में पिरोने में मदद करेंगे. 💔
- “😔 माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा,
पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा!!” - “🌆 वो शाम सुहानी थी जो गुजरी तेरे साथ,
बिन तेरे अब कैसे कटेगी सारी रात,
समझ लो तुम भी यह मजबूरी है दिल की, नहीं गए,
तो कैसे कल फिर होगी मुलाकात!!” - “😊 तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है!!” - “🙏 यार तेरी दोस्ती को सलाम है,
अलविदा कहकर भी हंसा दिया,
यह बस तेरी यारी का कमाल है!!” - “💭 ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे,
कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार,
आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे!!” - “💔 रूठा जमाना जिंदगी भी रूठी,
तभी तो तेरे-मेरे बीच ये दूरी छूटी,
समझ लेना तुम है ये मेरी मजबूरी,
वरना न आने देता तेरे-मेरे बीच यह दूरी!!” - “😢 दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं,
अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं!!” - “❤️ तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे,
दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे. अलविदा मेरे दोस्त!!” - “✨ न हो दाखिल मेरे ख्वाबों में इस तरह,
क्योंकि, यह ख्वाब मेरा बस जागने तक ही है. गुड बाय!!”
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।