States News
विधानसभा में ऐसा सियासी रार, तो कैसे होगा सरकारी काम
विधानसभा में ऐसा सियासी रार, तो कैसे होगा सरकारी काम
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
दिल्ली में भाजपा (BJP) की नई सरकार का गठन हो गया है, लेकिन विधानसभा के अंदर सियासी रार देखने को मिल रही है. विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद से जैसी ही विधायी काम शुरू हुआ, विपक्षी सदस्यों ने हल्ला किया. अध्यक्ष की अनुमति से मार्शल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों से सदन से बाहर कर दिया. गुरुवार को भी ऐसी ही स्थिति है, कारण विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को निष्कासित किया हुआ है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Thursday, February 27, 2025
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) की अगुवाई वाली सरकार को कई रिपोर्ट सदन में पेश करना है. विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर तक में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. विपक्षी विधायक भाजपा सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और बुराड़ी से विधायक संजीव झा का कहना है कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को रोकने की कोशिश क्यों? विधानसभा के गेट से पहले AAP विधायकों को रोकने के लिए 3 स्तर के बैरिकेड्स, भारी पुलिसबल और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती दिखाती है कि सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने पर आमादा है. बाबा साहेब के अपमान के खिलाफ उठी आवाज़ को रोकना असंवैधानिक है. जनता ने अपने विधायकों को विधानसभा में भेजा है, सड़कों पर नहीं रोका जाना चाहिए.
मंत्री कपिल मिश्रा ने AAP विधायकों के निलंबन का किया समर्थन
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने विधानसभा में विपक्षी विधायकों के व्यवहार की कड़ी आलोचना की.Assembly Disruptions उन्होंने कहा कि देश में कोई भी विधानसभा इस तरह नहीं चल सकती, जिस तरह का व्यवहार विपक्ष के विधायकों ने किया. मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही है और अब किसी को भी ऐसी साजिश को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा, जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा बाधित हो.विपक्षी विधायकों के निलंबन पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “आज का निर्णय अध्यक्ष का है और अब ‘आप’ (AAP) के नेताओं को समझ जाना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए.” मिश्रा ने विपक्षी दलों को नसीहत देते हुए कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना सभी विधायकों की जिम्मेदारी है और किसी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी.
AAP विधायकों ने किया विधानसभा गेट पर प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ विधानसभा परिसर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. आतिशी और AAP नेताओं ने विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान AAP विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया. आतिशी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे जनता के हक की लड़ाई जारी रखेंगी. AAP नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन के जरिए विधानसभा में पारदर्शिता और लोकतांत्रिक चर्चा की मांग की.
नेता प्रतिपक्ष Atishi ने लगाया ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने कहा, “पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि चूंकि हम (AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.Assembly Disruptions यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. देश के इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी विधानसभा में चुने हुए विधायकों को रोका गया हो. यहां तक कि संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित सांसद विरोध प्रदर्शन करते हैं. फिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई संवाद नहीं हो रहा है.”
BJP विधायकों ने कही ये बात
भाजपा विधायक पवन शर्मा ने कहा, “पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की जनता के लिए क्या काम किए, इस पर वे चर्चा से बचना चाहते हैं… जनता ने उनके कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें उनका परिणाम दे दिया है… दिल्ली की जनता ने उन्हें नकार दिया है और यही बात उन्हें स्वीकार नहीं हो रही है.”भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह यादव ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि दिल्ली की जनता ने 10 सालों तक AAP के झूठ पर भरोसा करके उन्हें सत्ता सौंपी. अब जब CAG रिपोर्ट सामने आ रही है, तो पता चल रहा है कि न सिर्फ घोटाले किए गए बल्कि नकली शराब भी बेची गई. आखिर ये लोग कौन हैं और किस तरह की राजनीति बदलने आए थे? उन्होंने तो दिल्ली की जनता को संकट में डालने का ही काम किया. दिल्ली के लोगों की आवाज भाजपा के प्रतिनिधि लगातार उठाते रहेंगे. आज सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी, जिससे और भी बड़े खुलासे सामने आएंगे.”