States News
मिशन 2027 का आगाज, होली के बाद योगी कैबिनेट में हो सकता है विस्तार
मिशन 2027 का आगाज, होली के बाद योगी कैबिनेट में हो सकता है विस्तार
Authored By: सतीश झा
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 (Assembly Election 2027) में निर्धारित है. भारतीय जनता पार्टी इसकी तैयारी शुरू कर चुकी है. प्रयागराज में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ, उसको लेकर पूरे देश में उनकी प्रशंसा हो रही है. अब संगठन और सरकार में बेहतर समन्वय के साथ आगामी चुनावी रणनीति बनाई जाएगी. इसके लिए योगी कैबिनेट में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को विशेष ध्यान रखा जाएगा. संकेत मिल रहे हैं कि होली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने जा रहे हैं.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Monday, March 3, 2025
महाशिवरात्रि के दिन बिहार में कैबिनेट का विस्तार हुआ. अब होली के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. संगठन और सरकार से जुड़े लोगों का कहना है कि संगठन ने अपनी मंशा से सरकार को अवगत करा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तमाम नामों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. प्रदेश संगठन के साथ नाम पर सहमति बनने के बाद उस पर केंद्रीय नेतृत्व की भी मंशा जानी जाएगी. होली के पहले ही योगी आदित्यनाथ की केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से इस विषय पर मंत्रणा होने की बात कही जा रही है.
सरकार के साथ ही संगठन में भी हो सकते हैं बदलाव
उत्तर प्रदेश सरकार में जैसे ही फेरबदल होगा, उसके साथ ही संगठन में भी बदलाव की पूरी संभावना है. भाजपा के साथ ही संघ उत्तर प्रदेश को लेकर जरा भी चूक करने के मूड में नहीं है. संघ से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के आयोजन को लेकर संतों और सनातनी समाज में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की छवि काफी बेहतर हुई है. इससे प्रदेश को आर्थिक लाभ भी हुआ. जनता के बीच इस बात को जितनी मजबूती और तर्कों के साथ पहुंचाया जाएगा, उसका लाभ विधानसभा चुनाव में जरूर मिलेगा. हाल ही में मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बेहतर शासन व्यवस्था का परिचायक ही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी मिशन 2027 (Assembly Election 2027) को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेतृत्व सरकार और संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव करने की तैयारी में है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी हो सकते हैं सरकार में शामिल
भाजपा से सूत्रों के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) को सरकार में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भागीदारी सरकार में और बढ़ने की संभावना है. भाजपा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए जाट और गुर्जर समुदाय के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में स्थान दे सकती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 जाट विधायक बने हैं. इससे जाटों का भाजपा की ओर झुकाव भी दिखता है.
मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
जैसे ही उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के लिए सत्ता का रास्ता तैयार होगा, संगठन में इस पद पर नए व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. भाजपा नेतृत्व का पूरा फोकस 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर है, जिसके चलते पार्टी संगठन से लेकर सरकार तक नए चेहरों को शामिल करने की रणनीति बना रही है.