States News
नीतीश कुमार का अभी रास्ता साफ, क्या चुनाव रिजल्ट के बाद भी यही रहेगी स्थिति
नीतीश कुमार का अभी रास्ता साफ, क्या चुनाव रिजल्ट के बाद भी यही रहेगी स्थिति
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, March 7, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
बीते कुछ दिनों से राजनीति में एक बड़ा सवाल घूम रहा था. बिहार का अगला मुख्यमंत्री (CM of Bihar) कौन होगा ? क्या बहुमत मिलने के बाद भी एनडीए (NDA) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ही मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपेगी ? इन सवालों को लेकर राजद जैसी विपक्षी पार्टियों ने भी नैरेटिव बनाना शुरू कर दिया था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने इसे साफ कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो एनडीए के लाडले मुख्यमंत्री हैं. उसके बाद प्रदेश भाजपा के सभी नेता इसी सुर में बोलने लगे. मगर, राजनीतिक विश्लेषकों के जेहन में सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, March 7, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इन अटकलों को विराम देते हुए स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही एनडीए के ‘लाडले’ मुख्यमंत्री हैं. पीएम मोदी के इस बयान के बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी नेता एक सुर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के समर्थन में खड़े नजर आए. लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक विश्लेषकों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि क्या नीतीश कुमार भविष्य में भी एनडीए के सर्वमान्य नेता बने रहेंगे, या फिर सियासत कोई नया मोड़ लेगी?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या एनडीए गठबंधन इस एकता को बनाए रख पाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देना जारी रखेगी. उन्होंने इस अफवाह को खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद एक नए नेता का चयन कर सकता है.
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने विराम लगाते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नीतीश कुमार 1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं और भाजपा को उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नीतीश कुमार कल भी नेता थे, आज भी नेता हैं और कल भी नेता रहेंगे.” उन्होंने जेडीयू (JDU) में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को पार्टी का आंतरिक मामला बताया और कहा कि जेडीयू जो भी निर्णय लेगा, भाजपा उसका समर्थन करेगी.
तेजस्वी यादव पर निशाना
सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi) को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा नियुक्त मात्र एक व्यक्ति हैं और उनकी चुनौती को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती.
भाजपा-नीतीश की गठबंधन मजबूती
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि जब जेडीयू विपक्ष में थी, तब भाजपा ने नीतीश कुमार की नीतियों की आलोचना की थी. लेकिन जब जेडीयू दोबारा एनडीए में शामिल हो गई, तो भाजपा ने गठबंधन का पूरा समर्थन किया. उन्होंने जोर देकर कहा, “एक बार गठबंधन में शामिल होने के बाद, भाजपा अपने सहयोगियों के साथ 100 प्रतिशत खड़ी रहती है.” चौधरी ने यह भी याद दिलाया कि नीतीश कुमार को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का समर्थन मिला था और आज उनका नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि बिहार में भाजपा और जेडीयू के गठबंधन में अभी किसी बदलाव की संभावना नहीं है और नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा.