Railway News: कंफर्म टिकट होगा तभी मिलेगी एंट्री, अयोध्या और पटना समेत 60 रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा नियम  

Railway News: कंफर्म टिकट होगा तभी मिलेगी एंट्री, अयोध्या और पटना समेत 60 रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा नियम  

Authored By: Nishant Singh

Published On: Saturday, March 8, 2025

Updated On: Saturday, March 8, 2025

भारतीय रेलवे का नया नियम: कंफर्म टिकट पर ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति
भारतीय रेलवे का नया नियम: कंफर्म टिकट पर ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति

Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम एलान किया है. इसके तहत उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो स्टेशन पर भीड़-भाड़ से  अधिक परेशान होते हैं. 

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Saturday, March 8, 2025

Railway News: भारतीय रेलवे ने देशभर के 60 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अहम कदम उठाए हैं. इन स्टेशनों पर अब केवल वे यात्री ही प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे, जिनके पास कंफर्म टिकट होगा. ये फैसला रेलवे ने त्योहारी सीजन और महाकुंभ के दौरान आए अनुभवों को ध्यान में रखते हुए लिया है.

भीड़ नियंत्रण होगा मकसद

भारतीय रेलवे का नया नियम: स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण होगा मुख्य मकसद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में इस पर फैसला लिया गया. रेल मंत्रालय ने बताया कि पिछले साल के त्योहारी सीजन और महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के कारण जो समस्याएं सामने आईं उनसे सीख लेकर रेलवे ने इस फैसले को लागू करने का निर्णय लिया है. इससे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सकेगा.

रेलवे के 60 व्यस्त स्टेशनों पर स्थायी प्रतीक्षालय

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे अब 60 व्यस्त स्टेशनों पर स्थायी प्रतीक्षालय बनाया जाएगा. यहां यात्रियों की भारी भीड़ रहती है, इनमें नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों पर पहले पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि अब यात्रियों की भीड़ को सही तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा. ट्रेन आने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे भीड़-भाड़ कम होगी.

बिना टिकट यात्रियों की एंट्री होगी बंद

रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों की एंट्री होगी बंद

इन 60 स्टेशनों पर पूरी तरह से प्रवेश नियंत्रण लागू किया जाएगा. मतलब, केवल उन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी, जिनके पास कन्फर्म रिजर्व टिकट होगा. बिना टिकट या प्रतीक्षा सूची वाले यात्री बाहरी प्रतीक्षालय में रहेंगे और प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा, सभी अनधिकृत प्रवेश पॉइंट को सील कर दिया जाएगा.

फुट-ओवर ब्रिज की नई डिजाइन होगी लागू

रेलवे ने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान जो फुट-ओवर ब्रिज (एफओबी) की नई डिजाइन बहुत कारगर साबित हुई थी, उन्हीं डिजाइन को सभी प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा. ये नए एफओबी 12 मीटर (40 फीट) और 6 मीटर (20 फीट) चौड़ाई वाले होंगे, जो भीड़ नियंत्रण में मदद करेंगे. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे और सभी विभागों के अधिकारी वॉर रूम से भीड़ की स्थिति पर नजर रखेंगे. यदि जरूरत पड़ी, तो वॉकी-टॉकी और अन्य डिजिटल संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर हाई-टेक निगरानी

भारतीय रेलवे स्टेशनों पर हाई-टेक निगरानी प्रणाली लागू

रेलवे ने यह भी फैसला लिया है कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक के तौर पर नियुक्त किया जाएगा, जो स्टेशन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेगा और स्टेशन के संचालन को बेहतर बनाएगा. इस अधिकारी को टिकट बिक्री से लेकर स्टेशन की सभी व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने का अधिकार मिलेगा. यह कदम यात्री सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से अहम साबित हो सकता है और रेलवे के प्रयासों से यात्रा का अनुभव और बेहतर होगा.

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें