टैरिफ के बवाल के बीच Trump की कंपनी का भारत पर दांव, इस शहर में बनाएगी लग्जरी फ्लैट

टैरिफ के बवाल के बीच Trump की कंपनी का भारत पर दांव, इस शहर में बनाएगी लग्जरी फ्लैट

Authored By: Suman

Published On: Thursday, April 17, 2025

Last Updated On: Thursday, April 17, 2025

Trump Tower Gurgaon Project: ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का नया लग्जरी रेजिडेंशियल टावर गुरुग्राम में
Trump Tower Gurgaon Project: ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का नया लग्जरी रेजिडेंशियल टावर गुरुग्राम में

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की भारत में लाइसेंस पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स ने स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स के साथ एक समझौता किया है. दोनों कंपनियां मिलकर गुरुग्राम में लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेंगी.

Authored By: Suman

Last Updated On: Thursday, April 17, 2025

Trump Tower Gurgaon Project : भारत सहित जहां पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (US President Trump)  के टैरिफ पर नए-नए ऐलानों से परेशान है वहीं ट्रंप की कंपनी अपना कारोबार बढ़ाने में लगी हुई है. ट्रंप की कंपनी भारत में अपना निवेश बढ़ाने जा रही है. ट्रंप के स्वामित्व वाली कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की भारत में लाइसेंस पार्टनर ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) ने गुरुग्राम की रियल्टी कंपनी स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर गुरुग्राम में करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत से एक लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेंगी.

कंपनी के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ट्रंप टावर के नाम से मशहूर होते हैं. यह ट्रंप की कंपनी (The Trump Organization) का गुरुग्राम में दूसरा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट होगा. Tribeca का कहना है कि गुरुग्राम अब उत्तर अमेरिका के बाहर दूसरा ऐसा शहर होगा जहां एक से अधिक ट्रंप टावर होगा. स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स असल में भारत की दिग्गज रियल एस्टेट फर्म M3M Group से जुड़ी है. दोनों कंपनियां मिलकर 12 लाख वर्ग फुट के सेलेबल एरिया में 298 लग्जरी फ्लैट बनाएंगे.

यह ट्रंप की कंपनी का गुरुग्राम में दूसरा और भारत में छठा प्रोजेक्ट होगा. नए प्रोजेक्ट में करीब 2200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यह पांच साल में पूरा हो जाएगा. इसके पहले साल 2018 में ट्रंप की कंपनी ने गुरुग्राम में पहला प्रोजेक्ट शुरू किया था. डॉनल्ड ट्रंप मूलत: एक कारोबारी हैं और उनका नेटवर्थ 2 अरब डॉलर से ज्यादा है. उनका सबसे बड़ा कारोबार लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर का है जो उनकी कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के जरिये किया जाता है.

करोड़ों के फ्लैट

इस प्रोजेक्ट में 52 मंजिला दो टावर होंगे जिसमें 8 से लेकर 12 करोड़ के अपार्टमेंट होंगे. Smartworld Developers इन टावर का निर्माण करेगी जबकि Tribeca Developers डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स जैसे कार्य संभालेगी. अब तक ट्रंप ब्रांड नाम से भारत के पुणे, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम में छह प्रोजेक्ट हैं जिनमें से चार पूरे हो चुके हैं. पुणे के कल्याणी नगर के प्रोजेक्ट में कंपनी के 23 मंजिला दो टावर हैं और हर टावर में 5.5 बीएचके के 46 फ्लैट हैं. पिछले महीने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारत के कॉमर्शियल रियल एस्टेट कारोबार में प्रवेश किया. इसके तहत पुणे के कोरेगांव पार्क में ट्रंप वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें भी 27 मंजिला दो टावर होंगे जिसमें करीब 16 लाख वर्ग फुट स्पेस होगा. ट्रंप की कंपनी जहां अपना कारोबार बढ़ाने में लगी है, वहीं खुद उनके कदमों से दुनिया भर के कारोबारी हैरान हैं. डॉनल्ड ट्रंप ने गत 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ घोषित करते हुए भारत, चीन सहित दुनिया के कई देशों के आयात पर भारी टैक्स लगा दिया था. ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल यानी बराबरी का टैक्स (Reciprocal Tax) लगाने की नीति के तहत ऐसा किया. इसके बाद से ही दुनिया भर के शेयर बाजारों की हालत काफी खराब थी. लेकिन पिछले हफ्ते बुधवार को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया कई देशों लगाए गए भारी टैरिफ (Tariff) को 90 दिनों यानी करीब तीन महीने के लिए टाल दिया है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें