Special Coverage
Sofia Qureshi: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? गूगल पर कई घंटों से कर रही हैं ट्रेंड
Sofia Qureshi: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? गूगल पर कई घंटों से कर रही हैं ट्रेंड
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, May 7, 2025
Last Updated On: Wednesday, May 7, 2025
Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुईं. यह बहुत खास पल था.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, May 7, 2025
Colonel Sophia Qureshi: भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम हमले का बदला ले लिया है, जिसमें 22 अप्रैल, 2025 को आधा दर्जन आतंकियों ने सेना की वर्दी में 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर गोलियों से भून दिया था. इसकी जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है. मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए गए. कुल 9 ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागी गईं.
प्रेस ब्रीफिंग के लिए चुनी गयी सोफिया कुरैशी
उधर, पाकिस्तानी आर्मी का दावा है कि भारत ने 6 जगहों पर मिसाइलें दागी हैं. पाकिस्तान पर हमले को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है.. ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब दुनिया भर के मीडिया को जानकारी देने का समय आया तो 2 महिला अधिकारियों को इसके लिए चुना गया. इनमें से एक कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel sofia qureshi) हैं और दूसरी का विंग कमांडर व्योमिका सिंह. कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं? इस स्टोरी में हम दे रहे हैं पूरी जानकारी.
- सोफिया ने बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
- एक्सरसाइज फोर्स 18 के तहत 18 देशों की मल्टीनेशनल आर्मी ड्रिल में सोफिया ने भारत की तरफ से कमान संभालनी है.
- उन्होंने 40 सैनिकों की भारतीय टीम का नेतृत्व किया.
- वह गुजरात के वड़ोदरा की रहने वाली हैं.
- वह सिग्नल कोर से हैं, जो सेना के कम्युनिकेशन और सूचना प्रणाली की जिम्मेदारी संभालती हैं.
- साल 2006 में वह यूएन पीसकीपिंग मिशन के तहत कांगो में तैनात रहीं. इस दौरान 6 वर्षों से ज्यादा समय से शांति मिशनों में अहम भूमिका निभा रही हैं.
- सोफिया को पीसकीपिंग ट्रेनिंग ग्रुप से चुना गया था, जो अंतरराष्ट्रीय मिशनों के लिए सबसे बेहतर ट्रेनिंग देते हैं.
- सोफिया के दादा सेना में थे और उनके पति मैकेनाइज़्ड इन्फेंट्री में अधिकारी हैं.
- सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा से हैं.
- सोफिया साल 1999 में भारतीय सेना में शामिल हुई.
- कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के तहत छह सालों तक सेवाएं दी हैं.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं?
व्योमिका सिंह ने छठी कक्षा से ही तय कर लिया था कि वह भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनेंगी. वहीं, परिवार ने बेटी का नाम व्योमिका रखा था, जिसका मतलब है- आकाश में रहने वाली. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (NCC) ज्वाइन कर लिया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुश्किल जगहों पर उड़ान का शानदार अनुभव है. उन्होंने आसमान में 2500 घंटे से भी ज्यादा उड़ान भरी है. जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर जैसी मुश्किल जगहों पर व्योमिका सिंह ने चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं. व्योमिका सिंह कई बचाव अभियानों और मुश्किल मिशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Sindoor Operation: भारत ने कई मिसाइलें दागीं, 9 आतंकी ठिकानों पर किया हमला, जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर बर्बाद