आज से बढ़ गया रेल किराया, जानें आप के रूट पर कितना होगा असर

आज से बढ़ गया रेल किराया, जानें आप के रूट पर कितना होगा असर

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, July 1, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025

रेल किराए में हुई बढ़ोतरी, देखें आपके सफर पर कितना पड़ेगा असर। नई दरें जानने के लिए पोस्ट पढ़ें और यात्रा से पहले तैयारी करें
रेल किराए में हुई बढ़ोतरी, देखें आपके सफर पर कितना पड़ेगा असर। नई दरें जानने के लिए पोस्ट पढ़ें और यात्रा से पहले तैयारी करें

भारतीय रेल (Indian Railway) ने 1 जलाई, 2025 यानी आज से ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. एसी और नॉन एसी दोनों श्रेणियों के किराये में बढ़त की गई है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025

Railway Fare Hike Today 2025: भारतीय रेल (Indian Railway) ने 1 जलाई, 2025 यानी आज से ट्रेनों का किराया बढ़ा (Hike in Railway Fares) दिया है. रेलवे की अधिसूचना के अनुसार एसी और नॉन एसी दोनों श्रेणियों के किराये में बढ़त की गई है. जो लोग पहले बुकिंग कर चुके हैं उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. यह बढ़त आज से ही लागू होगी.

एसी क्लास (AC Class) में 2 पैसा प्रति किमी और नॉन एसी (Non-AC Class) में 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. इसके हिसाब से देखें तो राजधानी ट्रेन के थर्ड एसी में दिल्ली से मुंबई और कोलकाता के किराये में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस के किराये में 10 से 15 रुपये की बढ़त होगी.

शहरों में चलने वाले उपनगरीय रेल, द्वितीय श्रेणी या जनरल के 500 किमी तक की दूरी के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे ज्यादा की दूरी पर आधा पैसा प्रति किमी की बढ़त की गई है.

रेलवे को कितना फायदा

एक अनुमान के अनुसार इससे रेलवे को हर साल 1,100 से 1,200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. हालांकि इस साल एक तिमाही बीत चुका है, इसलिए रेलवे को पूरे वित्त वर्ष में 800 से 900 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हो सकती है. एसी3 श्रेणी से इस साल करीब 500 करोड़ रुपये और सेकंड क्लास से करीब 400 करोड़ रुपये की आय हो सकती है.

पांच साल के बाद ट्रेनों का किराया पहली बार बढ़ा है. ऐसा कहा जा रहा है कि किराये में मामूली बढ़त का फायदा यह होगा कि जनता पर ज्‍यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा और रेलवे का राजस्‍व भी बढ़ जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन को रन कराने की बढ़ती लागत को संतुलित करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ट्रेन किराये को बढ़ाया जा रहा है.

तत्काल का नियम भी बदला

भारतीय रेल ने तत्काल टिकटों की बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है. इंडियन रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (Aadhaar) नंबर होना अनिवार्य कर दिया है. इस तरह आज से सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. डिजिलॉकर के जरिये भी इस तरह का वेरिफिकेशन हो सकेगा. रेलवे जुलाई के अंत से तत्काल टिकट के लिए ओटीपी आ​धारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है.

अब से पहले तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से ठीक चार घंटे पहले जारी किया जाता था. लेकिन रेलवे में इसमें अब बदलाव किया है. एक जुलाई यानी आज से रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले ही बन जाएगा.

यह भी पढ़ें :- किराया बढ़ाने की खबर के बाद ट्रेंड हुए रेल शेयर, कई शेयरों में अच्छी तेजी

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें