खुल गया Crizac का IPO, जानें कैसा है कंपनी का कारोबार

खुल गया Crizac का IPO, जानें कैसा है कंपनी का कारोबार

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, July 2, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 2, 2025

Crizac का IPO हुआ लॉन्च, जानें कंपनी का बिजनेस मॉडल, फायदे और निवेश से जुड़ी अहम जानकारियाँ इस पोस्ट में।
Crizac का IPO हुआ लॉन्च, जानें कंपनी का बिजनेस मॉडल, फायदे और निवेश से जुड़ी अहम जानकारियाँ इस पोस्ट में।

क्रिजाक (Crizac) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जुलाई बुधवार को यानी आज ही खुला है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 860 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Authored By: Suman

Last Updated On: Wednesday, July 2, 2025

Crizac IPO: इस हफ्ते आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO)  बाजार में सूखा जैसा है. मेनबोर्ड में सिर्फ क्रिजाक (Crizac) का आईपीओ आया है जो सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जुलाई बुधवार को यानी आज ही खुला है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 860 करोड़ रुपये जुटाएगी.

इसके लिए प्राइस बैंड 233 से 245 रुपये रखा गया है और कम से कम 61 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है. यानी अगर कम प्राइस पर बिड करते हैं तो भी आपको कम से कम 14,213 रुपये लगाने होंगे. कंपनी ने 1 जुलाई यानी मंगलवार को एंकर बुक के जरिये 19 संस्थागत निवेशकों से करीब 258 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

क्या करती है कंपनी

यह एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो इंटरनेशनल स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सोल्युशन में स्पेशलाइजेशन रखता है. कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है. इस आईपीओ के तहत पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है यानी प्रमोटर अपना शेयर बेचेंगे. इसमें सब्सक्रिप्शन 4 जुलाई यानी शुक्रवार को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन 1 जुलाई को खुलेगा. उम्मीद है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग 9 जुलाई बुधवार को हो जाएगी.

कंपनी के प्रमोटर पिंकी अग्रवाल अपना 723 करोड़ रुपये का शेयर और मनीष अग्रवाल अपना 137 करोड़ रुपये का शेयर बेच रहे हैं. एक्विरस कैपटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

कंपनी यूके, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में भारतीय छात्रों के एडमिशन के लिए सोल्युशन मुहैया करती है. दुनिया भर में इसके 10 हजार से ज्यादा रजिस्टर्ड एजेंट हैं.

मार्च 2025 में खत्म वित्त वर्ष में कंपनी की आय 33.8 फीसदी बढ़कर 849.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जबकि मुनाफा 28.6 फीसदी बढ़कर 152.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

कैसा है बाजार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव और अमेरिका के शुल्क पर रोक की लास्ट डेट करीब आने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है. निवेशक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए बातचीत क्या रूप लेती है. इसकी वजह से आईपीओ बाजार भी मिला-जुला है. कई आईपीओ की हालत खराब रही तो कुछ का प्रदर्शन अच्छा रहा.

आज यानी बुधवार को एचडीबी फाइनेंशियल (HDB Financial Services) की अच्छी लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर 13% प्रीमियम पर लिस्ट हुए. एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ करीब 17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 12,500 करोड़ रुपये जुटाया है. एनएसई और बीएसई पर कंपनी के शेयर 835 रुपये पर लिस्ट हुए ज​बकि इनका इश्यू प्राइस 740 रुपये था.

करीब 12,500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ किसी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का सबसे बड़ा आईपीओ था. इसके तहत 10,000 करोड़ रुपये का शेयर एचडीएफसी ने बेचा था, जबकि 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें