Tech News
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और AI फीचर्स के साथ
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, July 8, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
OnePlus Nord 5 की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB+512GB मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
OnePlus ने भारत में को अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं-OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5। ये दोनों फोन Android 15 पर चलते हैं और इनमें OnePlus 13s के साथ लॉन्च हुए नए AI फीचर्स भी दिए गए हैं। Nord 5 कंपनी का दूसरा ऐसा फोन है जिसमें नया Plus Key बटन दिया गया है, जो यूजर अपनी मर्जी से किसी भी काम के लिए सेट कर सकते हैं। इससे पहले के Nord मॉडल में अलर्ट स्लाइडर दिया गया था। दोनों ही नए फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ में आपको बॉक्स में कलर के साथ मैच करता हुआ कवर और 80W का चार्जर भी मिलेगा।
भारत में कीमत और उपलब्धता
- OnePlus Nord 5 की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB+512GB मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है।
- OnePlus Nord CE 5 की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है (8GB+128GB)। इसका 8GB+256GB वर्जन 26,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 12GB+256GB मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है।
- OnePlus Nord 5 तीन कलर Dry Ice, Marble Sands और Phantom Grey में आएगा। इसकी बिक्री 9 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
- OnePlus Nord CE 5 की बिक्री 12 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगी (Amazon Prime Day के साथ) और यह फोन Black Infinity, Marble Mist और Nexus Blue कलर में मिलेगा।
अगर ग्राहक किसी चुनिंदा बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 2,000 रुपये तक की इंस्टेंट छूट भी मिलेगी। दोनों फोन Amazon, OnePlus की वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और अन्य दुकानों पर उपलब्ध होंगे।
OnePlus Nord 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें डुअल-सिम है और Android 15 पर चलता है। साथ में OxygenOS 15 दिया गया है। फोन इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर है और इसके साथ 12GB तक LPDDR5x रैम मिलती है।
फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें Sony LYT-700 सेंसर, OIS और f/1.8 अपर्चर है। यही कैमरा OnePlus 13s में भी था। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें Samsung ISOCELL JN5 सेंसर है।
इसमें 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, NavIC और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और एक इन्फ्रारेड (IR) ट्रांसमीटर भी दिया गया है, जिससे आप घरेलू उपकरण कंट्रोल कर सकते हैं।
फोन में 6,800mAh की बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 163.4×77×8.1mm है और वजन 211 ग्राम है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और छींटों से थोड़ी सुरक्षा मिलती है।
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 5 में वही सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं जो Nord 5 में हैं। इसमें MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट दिया गया है। साथ में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है।
Nord CE 5 में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें Sony LYT-600 सेंसर, OIS और f/1.8 अपर्चर है। साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जिसमें OmniVision का OV08D10 सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें Sony IMX480 सेंसर और f/2.4 अपर्चर है।
इसमें 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 80W SuperVOOC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और कैमरा मॉड्यूल के पास एक IR ट्रांसमीटर भी दिया गया है। इसका साइज 163.5×76×8.2mm है और वजन 199 ग्राम है।