Weather Forecast
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 14 July 2025: कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, देश के 21 स्थानों पर बाढ़ का खतरा; लैंडस्लाइड का भी अलर्ट जारी
Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam 14 July 2025: कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, देश के 21 स्थानों पर बाढ़ का खतरा; लैंडस्लाइड का भी अलर्ट जारी
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, July 13, 2025
Last Updated On: Sunday, July 13, 2025
Aaj Ka Mausam Monday 14 July 2025: दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में इन दिनों मौसम ने करवट ली है और लोगों को गर्मी व उमस से काफी राहत मिल रही है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Sunday, July 13, 2025
Weather Forecast Monday 14 july 2025 : मॉनसून 2025 (Monsoon 2025) ने अब पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. मॉनसून के एक्टिव होने से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे देश में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 14, 15 और 16 जुलाई के दौरान उत्तर भारत के अलावा दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश (यूपी), बिहार, पश्चिम बंगाल के अलावा असम और ओडिशा की नदियां उफान पर हैं. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी, बिहार , गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों समेत देश की 21 जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
बिहार: 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी
सोमवार (14 जुलाई) और मंगलवार (15 जुलाई) को बिहार में भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में वर्षा की तीव्रता अधिक रहने की प्रबल संभावना है, वहीं, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण सहित कुल 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है.
दिल्ली (Delhi) में आज का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली: 18 जुलाई तक होगी बारिश
दिल्ली में आज का मौसम : देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी है. 28 जून को मॉनसून दिल्ली पहुंचा था. शुरुआत में बारिश हल्की थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार बढ़ गई है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे मौसम और सुहावना बना रहेगा.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में आज का मौसम कैसा रहेगा? एएनसीआर : बारिश में होगा इजाफा
एनसीआर में आज का मौसम :देश की राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में ठीकठाक बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, NCR के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनपीत) में 14 जुलाई से बारिश बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी. IMD ने आज के लिए कोई बड़ा मौसम अलर्ट जारी नहीं किया है. गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में आज का मौसम कैसा रहेगा? यूपी: 3-4 दिन होगी जमकर बारिश
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरे शबाब पर है. सूबे में अब मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है. प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हैं और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की ओर से अगले 3-4 दिनों तक तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड: बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार
उत्तराखंड में आज का मौसम: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. 14-19 जुलाई के दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. कुल मिलाकर उत्तराखंड के सभी जिलों में 17 जुलाई तक बारिश का दौर रहेगा जारी. उत्तराखंड में बाढ़ के साथ लैंडस्लाइड का खतरा बरकरार है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा : दिल्ली से सटे जिलों में होगी बारिश
हरियाणा में आज का मौसम: 14 जुलाई को हरियाणा हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में तेज बारिश का अनुमान है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में आज का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश : 17 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: 14 से 16 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई से मानसून के जोर पकड़ने का अनुमान है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश का यह सिलसिला 17 जुलाई तक जारी रह सकता है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में आज का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब: 17 जुलाई तक बारिश रहेगी जारी
पंजाब में आज का मौसम :मॉनसून पंजाब में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. 14 से 17 जुलाई के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. गरज-चमक के साथ वर्षा के दौर सक्रिय रहेंगे.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में आज का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान: 2 दिन लगातार होगी तेज बारिश
राजस्थान में आज का मौसम : मॉनसूनी बारिश का दौर राजस्थान में जारी है. मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भी राजस्थान के अधिकतर भागों में मॉनसून सक्रिय रहने तथा औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक 14 से 15 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज का मौसम कैसा रहेगा? J&K : 14 से 16 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फरबाद में 14 से 16 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है.