सालाना 148 करोड़ रुपये का पैकेज, ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी वाले सीईओ

Authored By: Suman

Published On: Saturday, August 23, 2025

Last Updated On: Saturday, August 23, 2025

Top CEO Salary Package: भारत के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO.
Top CEO Salary Package: भारत के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO.

भारत में कॉरपोरेट जगत में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 148 करोड़ रुपये सालाना है. यह सैलरी उठा रहे हैं आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के सीईओ संदीप कालरा.

Authored By: Suman

Last Updated On: Saturday, August 23, 2025

Top CEO Salary Package: आम व्यक्ति कल्पना करे कि किसी की नौकरी में सैलरी कितनी ज्यादा हो सकती है तो वह शायद दो-चार करोड़ रुपये से ज्यादा न सोच पाए. लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि भारत में कॉरपोरेट जगत में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज 148 करोड़ रुपये सालाना है. यह सैलरी उठा रहे हैं आईटी कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) के सीईओ संदीप कालरा.

फाइनेंशियल ईयर 2025 में संदीप ने देश में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज हासिल किया. हैरानी की बात यह भी है कि कंपनी ने उनका सैलरी पैकेज एक साल पहले के मुकाबले लगभग दोगुना कर दिया.

इतनी ज्यादा सैलरी तो सिर्फ कॉरपोरेट जगत में ही मिल सकती है. इतनी सैलरी देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या किसी भी सरकारी अधिकारी की नहीं हो सकती.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,कॉरपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों की हाई पेड सूची में दूसरे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के प्रमोटर एवं चेयरमैन पवन मुंजाल हैं जिनका सालाना वेतन पैकेज 109 करोड़ रुपये था. हालांकि उनकी सैलरी में बढ़त नहीं हुई और यह पिछले एक साल के मुकाबले लगभग स्टेबल रही.

इसमें तीसरे स्थान पर स्विगी (Swiggy) के को-फाउंडर लक्ष्मी नंदन रेड्डी ओेबुल रहे जिनकी सैलरी पैकेज 90 करोड़ रुपये रही. चकित करने वाली बात यह है कि उनका सैलरी पैकेत एक साल पहले के 6.5 करोड़ रुपये से 14 गुना बढ़ गई.

गौर करने की बात यह भी है कि पिछले वित्त वर्ष में भारतीय कॉरपोरेट जगत के रेवेन्यू और प्रॉफिट में खास इजाफा नहीं हुआ है. पिछले वर्ष में बीएसई 200 कंपनियों का नेट सेल्स 6.9 फीसदी और नेट प्रॉफिट 4.5 फीसदी बढ़ा है. लेकिन सीईओ एवं बोर्ड के सदस्यों के कुल वेतन पैकेज में 8.7 फीसदी की बढ़त हुई. इन कंपनियों ने सीईओ और डायरेक्टर्स के कुल वेतन पैकेज पर करीब 5,819 करोड़ रुपये खर्च किए.

इस सूची में चौथे स्थान पर डिवीज लैबोरेटरीज (Divi’s Laboratories) के सीईओ मुरली के डिवी हैं. उनका वेतन पैकेज वित्त वर्ष 2025 में 37.6 फीसदी बढ़कर 88 करोड़ रुपये हो गया. इसी प्रकार स्विगी के ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कुल 76.6 करोड़ रुपये का वेतन हासिल किया जो वित्त वर्ष 2024 में उनके वेतन के मुकाबले करीब 11 गुना है.

लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट एसएन सुब्रमण्यन इस सूची में छठे स्थान पर हैं. उनका सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2025 में 49.4 फीसदी बढ़कर 76.3 करोड़ रुपये हो गया। इसके पिछले वित्त वर्ष में उनका कुल सैलरी पैकेज 51.05 करोड़ रुपये था.

ध्यान रहे कि कुल सालाना पैकेज में मौजूदा वेतन, कंपनी के मुनाफे पर कमीशन, पीएफ कंट्रीब्यूशन, बोर्ड बैठक फीस, रिटायरमेंट बेनिफिट, परफॉर्मेंस इंसेंटिव, बोनस आदि शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए संदीप कालरा की सैलरी का 90 फीसदी हिस्सा स्टॉक ऑप्शन का भुनाने यानी उन्हें पैकेज के तहत जो शेयर मिले थे उसको बेचने से मिला है. कंपनी के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से संदीप ने ये शेयर बेचे थे. उन्हें कैश और फिक्स्ड सैलरी में करीब 16 करोड़ रुपये मिले थे. ऐसा माना जाता है कि उनकी लीडरशिप में पर्सिस्टेंट ने नई ऊंचाई हासिल की है.

यह भी पढ़ें :- दो महीने में 37% टूटा अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर, अब निवेशकों को क्या करना चाहिए



About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।


Leave A Comment

अन्य खबरें