तेजस्वी के साथ आए राहुल-प्रियंका, NDA नेताओं ने बोला ऐसे सियासी हमला

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, August 26, 2025

Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025

तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक मुलाकात
तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक मुलाकात

बिहार की सियासत में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला, जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) विपक्षी महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के साथ मंच पर नजर आए. हालांकि, एनडीए (NDA) नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ा पलटवार किया. राहुल और प्रियंका का बिहार आना केवल चुनावी नौटंकी है. महागठबंधन के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है, इसलिए वे सिर्फ फोटो खिंचवाने और सियासी ड्रामा करने आए हैं.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में हिस्सा लिया. उनके साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Teajashwi Yadav) तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revant Reddy) भी मौजूद रहे. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है. विपक्षी नेताओं की इस संयुक्त पहल को आगामी चुनावों से पहले एक बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

सुपौल से शुरू हुई राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, प्रियंका और रेवंत रेड्डी भी साथ

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज 10वां दिन है. यात्रा की शुरुआत आज सुपौल से हुई, जहां प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव एक ही खुली जीप में सवार होकर रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस और राजद के झंडे लहराते हुए यात्रा में शामिल हो रहे हैं. आज की यात्रा सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंचेगी और शाम तक दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी. सुपौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला. सड़कों पर झंडा थामे समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ा और जगह-जगह नेताओं का स्वागत किया गया. जानकार मानते हैं कि महागठबंधन इस यात्रा के जरिए बिहार में अपने जनाधार को मजबूत करने और केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

विपक्ष चाहते हैं कि यहां पर बांग्लादेशी वोट दें?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “क्या ये (विपक्ष) चाहते हैं कि यहां पर बांग्लादेशी वोट दें? क्या ये लोग बिहार को नादान समझते हैं? बिहार की जनता को ये लोग भ्रमित करना चाहते हैं.’’

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “जो दो लोग (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) बिहार की गली-गली घूम रहे हैं, इन्हीं लोगों ने दशकों तक गरीबों को वोट देने से वंचित रखा. क्या बिहार इन्हें नहीं जानता? इनका जनाधार अब बचा नहीं है. बार-बार चुनावी हार से हताश होकर ये भारत की संवैधानिक व्यवस्था को तोड़ने पर आमादा हैं.” केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता पूरी तरह सजग और समझदार है और विपक्ष की साजिशों को नाकाम करेगी.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव पर हमला

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव जी (Tejashwi Yadav) का साथ देने राहुल गांधी जी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी जी (Priyanka Gandhi) आए हुए हैं. लेकिन ये कर क्या रहे हैं? जिन नेताओं ने देशभर में बिहारियों और बिहार के DNA पर सवाल खड़े किए थे, आज तेजस्वी जी उन्हीं नेताओं को बुलाकर माला पहना रहे हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं.’’

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता इसे अच्छी तरह समझ रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी. तेजस्वी जी, बिहार की जनता आपको सबक सिखाएगी और अगले चुनाव में आपका सुपड़ा साफ हो जाएगा.



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें