Tech News
Starlink इंडिया लॉन्च, जानें तारीख, कीमत, स्पीड की पूरी जानकारी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, September 21, 2025
Last Updated On: Sunday, September 21, 2025
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि Starlink की सेवाएं 2025 के अंत से पहले भारत में शुरू हो जाएंगी। लॉन्च के बाद भारत के दुर्गम और सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना आसान होगा, जहां फिलहाल भरोसेमंद इंटरनेट सुविधा मौजूद नहीं है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, September 21, 2025
एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने कंपनी को स्पेक्ट्रम की अनुमति दी है। इसके साथ ही Starlink अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। यह पहली बार होगा जब किसी कंपनी द्वारा भारतीय उपभोक्ताओं को सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।
हालांकि जियो और एयरटेल जैसे भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों ने इसका विरोध किया था और सरकार से स्पेक्ट्रम नीलामी की मांग की थी, लेकिन Starlink ने इन अड़चनों को पार कर लिया है। कंपनी लगातार ग्राउंड फैसिलिटी तैयार करने और सुरक्षा जांच में जुटी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, Starlink देशभर में 10 जगहों पर बेस स्टेशन लगाएगी, जिसमें मुंबई इसका मुख्य हब होगा।
Starlink इंडिया लॉन्च डेट
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि Starlink की सेवाएं 2025 के अंत से पहले भारत में शुरू हो जाएंगी। लॉन्च के बाद भारत के दुर्गम और सीमावर्ती इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना आसान होगा, जहां फिलहाल भरोसेमंद इंटरनेट सुविधा मौजूद नहीं है।
Starlink इंटरनेट स्पीड
Starlink के सबसे बड़े आकर्षण की बात करें, तो वह है इसकी इंटरनेट स्पीड। रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink भारत में 25 Mbps से लेकर 220 Mbps तक की स्पीड देने का दावा कर रहा है। बड़े शहरों में जहां पहले से ही फाइबर नेटवर्क उपलब्ध है, वहां यह बहुत खास बदलाव नहीं लाएगा, लेकिन ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में यह इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Starlink इंडिया की कीमत
Starlink की सेवाएं फिलहाल प्रीमियम कैटेगरी में आएंगी। ग्राहकों को एक बार के उपकरण शुल्क के रूप में लगभग 30,000 से 35,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क 3,000 रुपये से 4,200 रुपये के बीच हो सकता है, जो उपयोगकर्ता की लोकेशन और डेटा आवश्यकताओं पर निर्भर करेगा।
Starlink इंडिया का लॉन्च देश के इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव ला सकता है। खासतौर पर उन इलाकों में जहां अब तक नेटवर्क की कमी रही है, वहां यह सेवा लोगों के लिए जीवन बदलने जैसा साबित हो सकती है। हालांकि इसकी कीमत सामान्य ब्रॉडबैंड सेवाओं की तुलना में ज्यादा होगी, इसलिए शुरुआती दौर में यह सीमित यूजर्स के लिए ही आकर्षक होगी।