राहुल गांधी के जिक्र के बाद कितनी फेमस हो गई ब्राजील की फोटोग्राफर? गूगल पर भर-भर के लोग करने लगे सर्च

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, November 5, 2025

Last Updated On: Wednesday, November 5, 2025

Rahul Gandhi के जिक्र से ब्राजील की फोटोग्राफर हुई वायरल, गूगल पर बढ़ा सर्च.
Rahul Gandhi के जिक्र से ब्राजील की फोटोग्राफर हुई वायरल, गूगल पर बढ़ा सर्च.

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी के आरोप लगाते हुए एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई. दावा किया गया कि इस महिला ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाले. इसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई. इसके अलावा गूगल पर भी ये ब्राजील की महिला खूब सर्च की जाने लगी. आइए जानते हैं आखिर ये रहस्यमयी ब्राजीलियन मॉडल कौन है? और कितनी फेमस हो गई है?

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, November 5, 2025

हरियाणा विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों के बाद एक “ब्राजीलियन मॉडल” चर्चा में आ गई है. राहुल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जिनमें कई फर्जी पहचानें शामिल हैं. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाई और कहा कि यह लड़की हरियाणा के 10 बूथों पर 22 बार वोट डाल चुकी है. राहुल ने बताया कि इस महिला का नाम कभी ‘सीमा’, कभी ‘विमला’, कभी ‘सरस्वती’ और कभी ‘रश्मि’ बताया गया है लेकिन असल में यह ब्राजील की रहने वाली है. राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई स्थानीय गलती नहीं, बल्कि सेंट्रल लेवल पर हुई हेराफेरी का हिस्सा है.

राहुल के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर उस रहस्यमयी महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो गई. लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर यह ब्राजीलियन मॉडल कौन है, उसका नाम क्या है और वह भारतीय वोटर लिस्ट में कैसे पहुंच गई.

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जिक्र

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ब्राजील की लड़की की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि इसने हरियाणा के 10 बूथों में 22 बार वोट डाला. उन्होंने कहा कि यह BLO का काम नहीं है. यह सेंट्रल तरीके से हो रहा है. राहुल ने कहा, ‘ये लड़की कौन है? इसका नाम क्या है? यह कहां से आई है? लेकिन इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला है.’

इसके ‘सीमा‘, ‘विमला’ ‘सरस्वती’, ‘रश्मि‘ जैसे कई सारे नाम हैं. राहुल ने दावा किया कि यह ब्राजील की हैं. यह ब्राजील की मॉडल है. राहुल गांधी ने दावा किया कि ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला था.

फोटोग्राफर निकली Matheus Ferroro

हालांकि, कई मीडिया ने जब फैक्ट चेक किया तो पता चला की Matheus Ferroro कोई मॉडल नहीं, बल्कि ब्राजील के एक फोटोग्राफर हैं. जी हां, वही फोटोग्राफर जिनकी खींची तस्वीरें इंटरनेट पर रॉयल्टी-फ्री वेबसाइट्स जैसे Unsplash या Pexels पर आसानी से मिल जाती हैं. यानी जो तस्वीर राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन में दिखाई, वो एक स्टॉक फोटो मॉडल की थी, जिसका इस्तेमाल कोई भी मुफ्त में कर सकता है.

कितनी फेसम हो गई हैं Matheus Ferroro

राहुल गांधी के जिक्र के बाद सोशल मीडिया पर जैसे बाढ़ ही आ गई हो. उनके नाम पर कई फेक अकाउंट बनने लगे हैं जो सभी ये दावा कर रहे हैं कि वहीं ऑरिजनल अकाउंट है. इसके अलावा मीम्स की भी लहर दौड़ गई है जहां यूजर्स फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.

वहीं गूगल सर्च में भी ये खूबसूरत महिला दिखने लगी हैं. इनके बारे में आर्टिकल लिखे जा रहे हैं. ऐसे में उनकी नाम की चर्चा का जिक्र हर तरफ है, ये कहना गलत नहीं होगा.

हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी का आरोप

राहुल गांधी के अनुसार, हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिसमें 5.21 लाख नकली, 93,174 अवैध और 19.26 लाख बल्क मतदाता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में 8 में एक मतदाता फर्जी है. उन्होंने कहा कि वह 100 प्रतिशत सबूत के साथ भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2024 में कांग्रेस की प्रचंड जीत को बदलने की कोशिश की गई थी.

यह भी पढ़ें :- राहुल गांधी ने खोली H-Files, 25 लाख वोट चोरी और ब्राजीलियन मॉडल का खुलासा

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें