WPL Mega Auction 2025: आज लगेगी बड़ी बोली, इन 5 स्टार प्लेयर्स पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Thursday, November 27, 2025

Last Updated On: Thursday, November 27, 2025

WPL Mega Auction 2025: आज की नीलामी में 5 बड़े स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, टीमें लगा सकती हैं भारी बोली.
WPL Mega Auction 2025: आज की नीलामी में 5 बड़े स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, टीमें लगा सकती हैं भारी बोली.

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पहली मेगा नीलामी आज दिल्ली में होने जा रही है. 277 खिलाड़ियों के बीच 73 स्लॉट के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. टीमों के पास कुल 41.10 करोड़ रुपये का बजट है और सभी की नजरें 5 बड़े खिलाड़ियों पर टिकी होंगी जो ऑक्शन की तस्वीर बदल सकती हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Thursday, November 27, 2025

WPL Mega Auction 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का रोमांच आज दोपहर नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है. लीग का पहला मेगा ऑक्शन शाम 3.30 बजे से शुरू होगा. इस बार नीलामी कई मायनों में खास है 277 खिलाड़ियों की भारी-भरकम लिस्ट, सिर्फ 73 उपलब्ध स्लॉट और टीमों के पास कुल 41.10 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स. ऐसे में बोली का तापमान बेहद गर्म रहने वाला है. पांच टीमों ने मिलकर 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि बाकी स्लॉट भरने के लिए दिग्गज और नए चेहरों पर जमकर पैसा बरस सकता है. दीप्ति शर्मा से लेकर मेग लैनिंग तक, मार्की सेट में शामिल खिलाड़ी पहले राउंड से ही नीलामी को हाई-वोल्टेज मोड में लेकर जाएंगे. वहीं, ऑक्शन में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी होंगी और जो इस बार की नीलामी के सबसे बड़े आकर्षण बन सकते हैं. गौरतलब है कि पांच टीमों की यह फ्रेंचाइजी लीग की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसके अभी तक कुल तीन सीजन खेले जा चुके है. 

मार्की सेट से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

टीम में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत मार्की सेट से होगी. इसमें कुल 8 खिलाड़ी हैं. इनमें शामिल हैं- दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, एमीलिया केर, सोफी एक्सलस्टोन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग और लॉरा वोल्वार्ड्ट. ये वो नाम हैं जिन पर हर टीम की नजर रहेगी. शुरुआत से ही माहौल गर्म रहने वाला है.

कुल 277 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. पांच टीमें मिलकर अधिकतम 73 स्लॉट भरने की कोशिश करेंगी. टीमों के पास अभी 50 भारतीय और 23 विदेशी स्लॉट खाली हैं.

अगर कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट में 52 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं 66 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं. अनकैप्ड कैटेगरी में 142 भारतीय और 17 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. इस बार अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, जिससे नीलामी और रोमांचक हो जाएगी.

इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

  • एन. श्री चरणी
  • यास्तिका भाटिया
  • किरण नवगिरे
  • वैष्णवी शर्मा
  • दिया यादव

ये पांच खिलाड़ी इस नीलामी की सबसे बड़ी चर्चा हैं. इनके लिए टीमों के बीच मुकाबला तेज होने की उम्मीद है.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

  • UP Warriorz – 14.50 करोड़ रुपये
  • Gujarat Giants – 9 करोड़ रुपये
  • Royal Challengers Bengaluru (RCB) – 6.15 करोड़ रुपये
  • Mumbai Indians – 5.75 करोड़ रुपये
  • Delhi Capitals – 5.70 करोड़ रुपये

जिन टीमों के पास ज्यादा पर्स है, वे शुरुआत में ही बड़े दांव लगा सकती हैं. बाकी टीमें भी रणनीति बनाकर सतर्क चाल चलेंगी.

नीलामी के नए नियम

इस बार नीलामी में एक बड़ा बदलाव किया गया है. टीमें RTM (Right to Match) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके जरिए वे अपनी 2025 स्क्वॉड की खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं. जिन फ्रेंचाइजी ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उन्हें ज्यादा RTM कार्ड और बड़ा पर्स मिलेगा. इस बार कुल पर्स 41.1 करोड़ रुपये रखा गया है. इस नियम से नीलामी और रणनीतिक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :- गौतम गंभीर नहीं रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI पर छोड़ा अपने भविष्‍य का फैसला

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें