Vijay Sethupathi Birthday Special: सबसे महंगा विलेन जिसने शाहरुख खान की नाक में किया दम

Authored By: Nishant Singh

Published On: Friday, January 16, 2026

Updated On: Friday, January 16, 2026

Vijay Sethupathi Birthday Special: शाहरुख खान के सामने दमदार विलेन बनकर छाए विजय सेतुपति की खास कहानी.

Vijay Sethupathi Birthday Special: विजय सेतुपति साउथ सिनेमा के उन कलाकारों में हैं, जिन्होंने संघर्ष से शिखर तक का सफर तय किया. टीवी और छोटे रोल से शुरुआत कर उन्होंने ‘पिज्जा’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में काली गायकवाड़ बनकर उन्होंने दमदार विलेन की भूमिका निभाई और 21 करोड़ फीस लेकर सबसे महंगे विलेन बने.

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Friday, January 16, 2026

Vijay Sethupathi Birthday Special: फिल्मी दुनिया में विलेन का किरदार निभाना आसान नहीं होता, खासकर तब जब सामने शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार हो. लेकिन साउथ सिनेमा के एक अभिनेता ने यह कर दिखाया. अपनी दमदार एक्टिंग, शांत लेकिन खौफनाक अंदाज़ और गहरी आंखों से डर पैदा करने वाले इस एक्टर ने न सिर्फ शाहरुख खान को कड़ी टक्कर दी, बल्कि बॉलीवुड के सबसे महंगे विलेन भी बन गए. हम बात कर रहे हैं विजय सेतुपति की, जो आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं.

तमिलनाडु से ग्लोबल पहचान तक का सफर

विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु में हुआ था. उनका बचपन साधारण रहा और फिल्मी दुनिया से कोई सीधा नाता नहीं था. बहुत कम लोग जानते हैं कि विजय ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म ‘नम्मावर’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनकी कम हाइट के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. उस वक्त शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यही लड़का एक दिन इंडस्ट्री का सबसे खतरनाक विलेन बनेगा.

टीवी से फिल्मों तक की मेहनत भरी राह

रिजेक्शन के बाद भी विजय सेतुपति ने हार नहीं मानी. साल 2006 में उन्होंने तमिल टीवी सीरियल ‘पेन’ से अपने करियर की शुरुआत की. इस दौरान वे फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी करते रहे. लगातार संघर्ष और अनुभव के बाद साल 2010 में फिल्म ‘तेनमेरकु पारुवाकात्रु’ से उन्होंने बतौर लीड एक्टर सिनेमा में कदम रखा. यहीं से उनके करियर की दिशा बदलने लगी.

‘पिज्जा’ से मिली पहचान, एक्टिंग का जादू चला

विजय सेतुपति को असली पहचान साल 2012 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘पिज्जा’ से मिली. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2019 में आई फिल्म ‘सुपर डीलक्स’ में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा. यह साबित हो गया कि विजय सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि एक बेहतरीन कलाकार हैं.

हिंदी बेल्ट में मजबूत पकड़

साउथ सिनेमा में नाम कमाने के बाद विजय सेतुपति ने हिंदी दर्शकों का भी दिल जीत लिया. फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ और वेब सीरीज ‘फर्जी’ में उनकी एक्टिंग ने यह साफ कर दिया कि भाषा उनके टैलेंट की सीमा नहीं है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ऐसी है कि वे बिना ज्यादा डायलॉग बोले भी असर छोड़ जाते हैं.

‘जवान’ में काली गायकवाड़ बनकर मचाई तबाही

सितंबर 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में विजय सेतुपति ने काली गायकवाड़ नाम के खलनायक का किरदार निभाया. इस रोल में उन्होंने शाहरुख खान को हर मोड़ पर कड़ी चुनौती दी. शांत चेहरा, ठंडी आवाज़ और खतरनाक सोच के साथ उनका विलेन दर्शकों के दिमाग में बस गया. इस किरदार के लिए विजय सेतुपति को 21 करोड़ रुपये की फीस मिली, जिससे वे उस वक्त के सबसे महंगे विलेन बन गए.

जन्मदिन पर खास चर्चा

आज विजय सेतुपति का जन्मदिन है और इस मौके पर उनका सफर यह साबित करता है कि टैलेंट, मेहनत और धैर्य के आगे कोई भी रुकावट बड़ी नहीं होती. छोटे रोल, टीवी सीरियल और रिजेक्शन से शुरू होकर शाहरुख खान के सामने सबसे ताकतवर विलेन बनने तक का उनका सफर हर युवा कलाकार के लिए प्रेरणा है.

यह भी पढ़ें :- New OTT Releases This Week (16 January 2026): कहां देखें पसंदीदा फ़िल्में और वेब सीरीज़? देखें पूरी लिस्ट!

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण