Airtel ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान, जानें 979 रुपये, 1029 रुपये, 3599 रुपये प्लान की डिटेल

Airtel ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान, जानें 979 रुपये, 1029 रुपये, 3599 रुपये प्लान की डिटेल

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Sunday, September 8, 2024

Last Updated On: Sunday, September 8, 2024

Airtel और Blinkit की साझेदारी से घर पर सिम कार्ड डिलीवरी
Airtel और Blinkit की साझेदारी से घर पर सिम कार्ड डिलीवरी

टेलीकॉम ऑपरेटर ने आधिकारिक तौर पर 979 रुपये, 1,029 रुपये और 3,599 रुपये के नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। ये सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें 6 सितंबर से 11 सितंबर तक खरीदा जा सकता है।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, September 8, 2024

फेस्टिव सीजन के देखते हुए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तीन नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। हालांकि नए प्रीपेड प्लान सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं और ये प्लान 979 रुपये से शुरू होकर 3,599 रुपये तक जाते हैं। इन प्लान में वॉयस कॉलिंग, डाटा और ओटीटी स्ट्रीमिंग का लाभ भी मिलता है। आइए जानते हैं, इन नए प्रीपेड योजनाओं की वैधता, ऑफर और लाभ की डिटेल।

एयरटेल के 979 रुपये, 1,029 रुपये, 3,599 रुपये के प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम ऑपरेटर ने आधिकारिक तौर पर 979 रुपये, 1,029 रुपये और 3,599 रुपये के नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। ये सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं और इन्हें 6 सितंबर से 11 सितंबर तक खरीदा जा सकता है।

एयरटेल 979 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 979 रुपये प्रीपेड प्लान में प्रति दिन 2 जीबी डाटा, 84 दिनों की वैधता के साथ असीमित कॉल की सुविधा मिलती है। यूजर्स एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, विशेष रूप से क्यूरेटेड ऑफर में एयरटेल अतिरिक्त 10GB डाटा कूपन की पेशकश कर रहा है, जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।

एयरटेल 1,029 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 2 जीबी डाटा और असीमित कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों के साथ डिज्नी + हॉटस्टार की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को अतिरिक्त 10GB डाटा कूपन भी मिलेगा।

एयरटेल 3,599 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 3,599 रुपये प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक वर्ष (365 दिन) की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा और असीमित कॉलिंग मिलेगी। इसके अतिरिक्त, नई घोषित प्रीपेड योजनाओं की तरह ही यूजर्स एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पर 22 से अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और 10 जीबी डाटा कूपन का आनंद ले सकते हैं, जो 28 दिनों के लिए वैध है।

आपको बता दें कि कंपनी ने जुलाई में असीमित 5G डाटा बूस्टर पैक की घोषणा की है, जो 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये में आते हैं। ये प्लान खत्म होने तक वैध रहेंगे। लॉन्च के समय टेलीकॉम ऑपरेटर ने कहा कि इन बूस्टर पैक को मौजूदा डाटा प्लान के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को असीमित 5G डाटा लाभ मिलेगा।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें