Tech News
Motorola Razr 50 फ्लिप फोन भारत में लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर, 4200mAh बैटरी
Motorola Razr 50 फ्लिप फोन भारत में लॉन्च, इसमें है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर, 4200mAh बैटरी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, September 10, 2024
Updated On: Tuesday, September 10, 2024
Motorola Razr 50 में कंपनी ने 6.9-इंच pOLED FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स ब्राइटनेस दी है। इसमें3.63-इंच OLED FHD+ एमोलेड कवर डिस्प्ले है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, September 10, 2024
मोटोरोला ने अपना फ्लिप फोन मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50) की कीमत और स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह रेजर का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोन हा। यह सीरीज का किफायती वर्जन है। मोटोरोला रेजर 50 में 3.6-इंच कवर डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और वेगन लेदर फिनिश की सुविधा है।
भारत में मोटोरोला रेजर 50 की कीमत
- मोटोरोला रेजर 50 के सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 64,999 रुपये है।
- मोटोरोला इस फोन पर फेस्टिव छूट के तहत 5,000 रुपये की सीमित अवधि की छूट और प्रमुख बैंकों के कार्ड पर 10,000 रुपये की तत्काल छूट की पेशकश कर रहा है।
- यह अमेजन, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से 20 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
- नया फ्लिप फोन कोआला ग्रे, बीच सैंड और स्प्रिट्ज ऑरेंज में आता है।
Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्लेः Motorola Razr 50 में कंपनी ने 6.9-इंच pOLED FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स ब्राइटनेस दी है। इसमें3.63-इंच OLED FHD+ एमोलेड कवर डिस्प्ले है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,700 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है।
प्रोसेसर : Motorola Razr 50 को कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ माली-जी615 MC2 जीपीयू दिया गया है।
रैम-स्टोरेज : Motorola Razr 50 में आपको RAM boost 3.0 के साथ 8GB रैम की सुविधा मिलती है। इसके साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: Motorola Razr 50 में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी-स्टोरेज: Motorola Razr 50 में कंपनी ने 4,200mAh की बैटरी दी है। इसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
सॉफ्टवेयर : मोटोरोला रेजर 50 एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओएस पर रन करता है। कंपनी ने इसके साथ 3वर्ष तक OS अपग्रेड और 4 वर्ष तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
अन्य फीचर : मोटोरोला रेजर 50 फ्लिप फोन IPX8 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, Bluetooth 5.4 और साइट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।