Special Coverage
Adani Enterprises Share Price Jump: Adani के शेयरों में शानदार तेजी, आज क्यों आई ग्रुप के शेयरों में उछाल
Adani Enterprises Share Price Jump: Adani के शेयरों में शानदार तेजी, आज क्यों आई ग्रुप के शेयरों में उछाल
Authored By: Suman
Published On: Monday, May 5, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
अडानी समूह के शेयरों (Adani group share) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शानदार उछाल दिख रही है. समूह के ज्यादातर शेयर आज हरे निशान में हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
Adani Enterprises Share Price Jump: अडानी समूह के शेयरों (Adani group share) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शानदार उछाल दिख रही है. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर जैसे समूह के ज्यादातर शेयर आज हरे निशान में हैं.
बीएसई (BSE) पर अडानी पोर्ट्स (Adani Ports & Special Economic Zone) का शेयर शुक्रवार को 1267.05 रुपये पर बंद हुआ था. आज सुबह तेजी के साथ 1297.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ 1376.80 रुपये तक पहुंच गया.
इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर शुक्रवार को 2293.15 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह शेयर सुबह तेजी के साथ 2301.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 9 फीसदी उछलकर 2496.90 रुपये तक पहुंच गया.
इसी तरह समूह की एक और कंपनी अडानी टोटाल गैस (Adani Total Gas) के शेयर शुक्रवार को 599.10 रुपये पर बंद हुए थे. आज सुबह इसके शेयर 608.35 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान करीब 14 फीसदी की उछाल के 683.70 साथ रुपये पर पहुंच गए.
अडानी एनर्जी सोल्युशंस (Adani Energy Solutions) के शेयर शुक्रवार को 906.60 रुपये पर बंद हुए थे. आज इसके शेयर सुबह 910.10 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान करीब 8 फीसदी की उछाल के साथ 980.55 रुपये तक पहुंच गए.
अडानी समूह की एक और कंपनी अडानी पावर (Adani Power) में भी आज अच्छी तेजी दिख रही है. शुक्रवार को यह शेयर 524.90 रुपये पर बंद हुआ था. आज सुबह यह 528.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 11 फीसदी की उछाल के साथ 584.30 रुपये तक पहुंच गया.
क्यों आई तेजी
समूह की कंपनियों के तिमाही नतीजे यानी कमाई के आंकड़े अच्छे रहने, कई सकारात्मक खबरों की वजह से सेंटिमेंट सुधरा है. अडानी पोर्ट्स का कारोबार अच्छा हुआ है. अप्रैल 2025 में इसकी कार्गो हैंडलिंग 4 फीसदी बढ़कर 3.75 करोड़ टन तक पहुंच गया. हाल में आए इसके नतीजे भी अच्छे रहे हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट में 50 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ और यह 3,023 करोड़ रुपये हो गया. नुवामा (Nuvama Institutional Equities) ने कंपनी के शेयरों के लिए बाय यानी खरीद की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,810 रुपये तय किया है.
इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 753 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 3,845 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी के प्रतिनिधि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मिले हैं और वहां चल रहे घूसखोरी के मामले में लगे आपराधिक मामले को खारिज करने का अनुरोध किया है.
अडानी पावर के नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन इसकी कैपेसिटी बढ़कर 17.6 गीगावॉट हो गई है. कंपनी के मैनेजमेंट ने साल 2030 तक कैपेसिटी बढ़ाकर 30.7 मेगावॉट तक पहुंचाने की उम्मीद जताई है. जेफरीज (Jefferies) ने अडानी पावर के शेयरों के लिए खरीद की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 690 रुपये रखा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)