Special Coverage
सावधान: PAN से लेकर तत्काल टिकट तक, आज से बदल गए हैं ये नियम
सावधान: PAN से लेकर तत्काल टिकट तक, आज से बदल गए हैं ये नियम
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, July 1, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025
Changing rule from July 1: आज यानी 1 जुलाई, 2025 से पैन से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक चार्ज, ईंधन पर रोक और तत्काल टिकट बुकिंग संबंधी कई नए नियम लागू हो रहे हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025
Changing Rule From July 1: आज यानी 1 जुलाई, 2025 से पैन से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक चार्ज, ईंधन पर रोक और तत्काल टिकट बुकिंग संबंधी कई नए नियम लागू हो रहे हैं. इन नियमों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि किसी तरह का नुकसान न हो.
पैन कार्ड
सबसे पहले आपको पैन कार्ड से जुड़े नए नियम के बारे में बताते हैं. 1 जुलाई 2025 से पैन आवेदन करने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य (Aadhaar mandatory for PAN applications) हो गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक आज से सभी नए परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) आवेदन के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है. इसके पहले वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट या किसी भी बेसिक आईडी दस्तावेज के आधार पर पैन कार्ड बन जाता था.
तत्काल टिकट बुकिंग
इंडियन रेलवे ने 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (Aadhaar) नंबर होना अनिवार्य कर दिया है. इस तरह आज से सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे. डिजिलॉकर के जरिये भी इस तरह का वेरिफिकेशन हो सकेगा. रेलवे जुलाई के अंत से तत्काल टिकट के लिए ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है.
रिजर्वेशन चार्ट
अब से पहले तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से ठीक चार घंटे पहले जारी किया जाता था. लेकिन रेलवे में इसमें अब बदलाव किया है. एक जुलाई यानी आज से रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले ही बन जाएगा.
HDFC क्रेडिट कार्ड
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने कहा है कि 1 जुलाई से हाई वैल्यु के डिजिटल यानी ऑनलाइन खर्च पर अतिरिक्त चार्ज लगाया जाएगा. बेंक ने कुछ विशेष प्रकार के डिजिटल ट्रांजेक्शन पर सर्विस फीस लगाने का फैसला किया है. तो आज से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट, 10 हजार से ऊपर के वॉलेट पेमेंट, 50 हजार से ऊपर के यूटिलिटी बिल पेमेंट या 10 हजार से ऊपर के गेमिंग ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है. हालांकि इस तरह का अधिकतम चार्ज 4,999 रुपये होगा.
ICICI बैंक के एटीएम नियम
ICICI ने एक जुलाई से एटीएम, आईएमपीएस और कैश हैंडलिंग चार्ज में बदलाव (ICICI Bank revises ATM, IMPS and cash handling fees) किया है. नए नियम के मुताबिक अब मंथली फ्री लिमिट से ज्यादा बार अगर किसी ने एटीएम से ट्रांजेक्शन किया तो उसे ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. इसी तरह IMPS फीस में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा अब सभी ब्रांच से कैश के जमा निकासी पर फ्री लिमिट के अलावा अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा.
एक्सिस बैंक एटीएम फीस
एक्सिस बैंक ने भी फ्री लिमिट से ज्यादा बार एटीएम ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज बढ़ा दिया (Axis Bank updates ATM fees) है. यह बढ़त सेविंग, एनआरआई, ट्रस्ट, प्रायरिटी, बुरुगंडी जैसे सभी अकाउंट के लिए की गई है. उदाहरण के लिए अगर किसी ने नेटवर्क के बाहर के एटीएम से विड्रॉल किया तो फ्री लिमिट के बाद उसे प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज देना पड़ सकता है.
पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल
दिल्ली में 1 जुलाई से 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल पम्प वाले ईंधन नहीं देंगे. नए सिस्टम के मुताबिक दिल्ली के सभी 520 पेट्रोल पंप पर एंड ऑफ लाइफ (EoL) वाले वाहनों की पहचान के लिए एक नया ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरा सिस्टम लगाया गया है. ये कैमरे रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर ही बता देंगे कि कोई गाड़ी कितनी पुरानी है.