Special Coverage
लिस्टिंग के बाद दो दिन में 20% चढ़ा HDB Financial शेयर, ब्रोकर अब भी क्यों हैं बुलिश
लिस्टिंग के बाद दो दिन में 20% चढ़ा HDB Financial शेयर, ब्रोकर अब भी क्यों हैं बुलिश
Authored By: Suman
Published On: Thursday, July 3, 2025
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) का शेयर बाजार में आगाज बुधवार को ही हुआ है. कल इसकी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी. आज भी यह शेयर मजबूत है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, July 3, 2025
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) का शेयर बाजार में आगाज बुधवार को ही हुआ है. कल इसकी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई थी. आज भी यह शेयर मजबूत है. दो दिन में यह शेयर करीब 20 फीसदी से ज्यादा उछाल मार चुका है. HDFC बैंक के स्वामित्व वाले इस शेयर को लेकर ब्रोकर काफी बुलिश हैं.
इसका मार्केट कैप गोदरेज प्रॉपर्टीज, येस बैंक, भारत फोर्ज, आईआरसीटीसी, कोफोर्ज से भी ज्यादा हो गया है. फिलहाल यह करीब 72,624 करोड़ रुपये के आसपास है.
शानदार लिस्टिंग
बुधवार को एचडीबी फाइनेंशियल की अच्छी लिस्टिंग हुई थी. कंपनी के शेयर 13% प्रीमियम पर लिस्ट हुए. एचडीबी फाइनेंशियल का आईपीओ करीब 17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 12,500 करोड़ रुपये जुटाया है. एनएसई और बीएसई पर कंपनी के शेयर 835 रुपये पर लिस्ट हुए जबकि इनका इश्यू प्राइस 740 रुपये था.
करीब 12,500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ किसी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) का सबसे बड़ा आईपीओ था. इसके तहत 10,000 करोड़ रुपये का शेयर एचडीएफसी ने बेचा था, जबकि 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे.
दो दिन में अच्छी तेजी
बुधवार को यह शेयर बीएसई पर 840.90 रुपये पर बंद हुआ. यानी पहले दिन ही इसमें इश्यू प्राइस से करीब 14 फीसदी की तेजी आई. इसके बाद गुरुवार को यानी आज यह शेयर 840.70 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 891.65 रुपये तक पहुंच गया. यानी दो दिन ही यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से करीब 20 फीसदी चढ़ गया है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज
एमके ग्लोबल (Emkay Global Financial Services) ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए रेटिंग की शुरुआत की है और इसने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. एमके ग्लोबल ने एचडीबी के लिए टारगेट प्राइस 900 रुपये तय किया है. यानी ब्रोकरेज को लगता है कि इस शेयर में अभी भी कुछ तेजी की गुंजाइश है.
एमके ग्लोबल ने कहा, ‘हमारा सकारात्मक दृष्टिकोण इस बात के कारण है कि यह 1.9 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ एक अत्यधिक विविधतापूर्ण, अत्यंत विस्तृत और बड़े पैमाने पर कर्ज देने वाली फ़्रैंचाइज़ी है. इसने कई क्रेडिट चक्र, कोविड देखे हैं, और नीचे से ऊपर की ओर दृष्टिकोण के साथ जमीन से शुरुआत की है.’
साल 2007 में स्थापित, अहमदाबाद मुख्यालय वाली एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज एक खुदरा-केंद्रित, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. इसके ऋण उत्पाद तीन व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों- एंटरप्राइज लेंडिंग, एसेट फाइनेंस और कंज्यूमर फाइनेंस के माध्यम से पेश किए जाते हैं. यह अपने मूल कंपनी एचडीएफसी बैंक को बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) सेवाएं भी प्रदान करती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)