IndusInd Bank बैंक पर अब आया RBI का बड़ा बयान, क्या सोमवार को उछलेगा शेयर?

IndusInd Bank बैंक पर अब आया RBI का बड़ा बयान, क्या सोमवार को उछलेगा शेयर?

Authored By: Suman

Published On: Sunday, March 16, 2025

Updated On: Sunday, March 16, 2025

IndusInd Bank संकट पर RBI का बयान, ग्राहकों और निवेशकों को मिली राहत
IndusInd Bank संकट पर RBI का बयान, ग्राहकों और निवेशकों को मिली राहत

IndusInd Bank संकट से जहां इसके ग्राहक और शेयरधारक डरे हुए हैं, वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को इस बारे में एक बयान जारी कर सबको आश्वस्त करने की कोशिश की है. 

Authored By: Suman

Updated On: Sunday, March 16, 2025

IndusInd Bank संकट से जहां इसके ग्राहक और शेयरधारक डरे हुए हैं, वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बारे में एक बयान जारी कर सबको आश्वस्त करने की कोशिश की है.  तमाम अटकलों के बीच रिजर्व बैंक ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा है कि बैंक में कोई बड़ा संकट नहीं है. रिजर्व बैंक के इस आश्वासन से उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को बाजार खुलने पर बैंक के शेयर में कुछ उछाल आ सकता है.

क्यों टूटा शेयर

इस हफ्ते की शुरुआत में यानी सोमवार को ही इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी थी कि उसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की आंतरिक समीक्षा से पता चला है कि अकाउंट बैलेंस में इसकी वजह से कुछ गड़बड़ी पाई गई है और इसका नेगेटिव असर उसके नेटवर्थ के 2.35 फीसदी तक हो सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे बैंक के मुनाफे पर 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये की चोट पड़ सकती है. 31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक का नेटवर्थ करीब 65,102 करोड़ रुपये का था.

इसके बाद अगले ही दिन यानी मंगलवार को इंडसइंड बैंक के शेयर (IndusInd Bank Share) मंगलवार को 27 फीसदी तक टूट गए. इसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है.

सोमवार को यह शेयर 900.60 पर रुपये बंद हुआ था. इसके बाद बुधवार को यह थोड़ा संभला और पूरे हफ्ते इसमें उतार-चढ़ाव होता रहा. गुरुवार को हफ्ते का कारोबार बंद होने पर यह 672 रुपये पर बंद हुआ. यानी तीन कारोबारी सत्रों में ही यह शेयर करीब 25 फीसदी टूट गया.

ब्रोकरेज हाउस नोमूरा ने बैंक के शेयर की रेटिंग ‘रीड्यूस’ कर दी है यानी शेयर बेचकर कम करने का सुझाव दिया है और इसके लिए टारगेट प्राइस 750 रुपये कर दिया है.

क्या कहा रिजर्व बैंक ने

अब रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक में पूंजी की कमी नहीं है और इसकी वित्तीय हालत संतोषजनक है. रिजर्व बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में इंडसइंड बैंक का कैपिटल एडीक्वेसी रेश्यो (CAR) 16.46% और प्रोविजन कवरेज रेश्यो 70.20% था. इसी तरह 9 मार्च 2025 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) of 113% था यानी यह नियामक जरूरत से भी बेहतर है.  रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक किसी बैंक में एलसीआर कम से कम 100 फीसदी होनी चाहिए. सीएआर यानी पूंजी पर्याप्तता अनुपात से यह पता चलता है कि अपने डिपॉजिट को नुकसान पहुंचाए बिना बैंक कितना घाटा सह सकता है. यह जितना ज्यादा हो उतना ही अच्छा माना जाता है.

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि उसने एक बाहरी ऑडिट टीम को काम में भी लगा दिया है जो बैंक के मौजूदा प्रणाली की गहराई से समीक्षा करेगी और यह देखेगी की डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में नुकसान का बैंक के बहीखाते पर वास्तव में कितना असर पड़ा है.

हाल में ऐसी खबर आई थी कि सरकार ने इंडसइंड बैंक के सीईओ को सिर्फ एक साल का विस्तार मंजूर किया है, जबकि बैंक ने तीन साल के लिए विस्तार मांगा था. इसके अलावा बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर ने हाल में इस्तीफा दिया है. तीसरी तिमाही के नतीजे आने से ठीक पहले सीएफओ के इस्तीफे को अच्छा संकेत नहीं माना गया. इससे लोगों को यह अंदाजा हो गया था कि बैंक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

IndusInd Bank दिग्गज कारोबारी घराने हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) से जुड़ा है. इसकी स्थापना साल 1994 में श्रीचंद पी हिंदुजा ने कई प्रवासी भारतीयों के साथ मिलकर की थी.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें