Special Coverage
LIC Share Market Investment: आपके पैसे से तीन महीने में LIC ने खरीदे 47 हजार करोड़ रुपये के शेयर, जानें कहां किया निवेश
LIC Share Market Investment: आपके पैसे से तीन महीने में LIC ने खरीदे 47 हजार करोड़ रुपये के शेयर, जानें कहां किया निवेश
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, May 6, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शेयर मार्केट में करीब 47,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. एलआईसी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 351 शेयर (LIC Share Market Investment) हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, May 6, 2025
LIC Share Market Investment: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास बीमा धारकों का लाखों करोड़ रुपये प्रीमियम के रूप में जमा है. इस पैसे को एलआईसी कई जगह निवेश करती है जिसमें शेयर मार्केट भी शामिल है. एक रिपोर्ट के अनुसार LIC ने मार्च में खत्म वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शेयर मार्केट में करीब 47,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. एलआईसी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 351 शेयर (LIC Share Market Investment) हैं.
जनवरी से मार्च तिमाही के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव था, लेकिन इस बीच भी एलआईसी ने भारी मात्रा में खरीद (LIC Equity buying) की. म्यूचुअल फंड, छोटे निवेशकों और एलआईसी की खरीद से ही बाजार को सहारा मिला. इनमें से एलआईसी ने 105 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, 13 नई कंपनियों के शेयर खरीदे हैं और 86 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है.
किन कंपनियों के शेयर खरीदे
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी ने सबसे ज्यादा 4,968 करोड़ रुपये के निवेश के साथ हीरो मोटो कॉर्प (Hero MotoCorp) में अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ाई है. इससे कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.53 फीसदी से बढ़कर 11.84 फीसदी हो गई है. इसके बाद करीब 3,675 करोड़ रुपये के शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) में खरीदे हैं. रिलायंस में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 6.52 फीसदी से 6.74 फीसदी हो गई. एलआईसी के अन्य प्रमुख इनवेस्टमेंट में लार्सन ऐंड टूब्रो (2,975 करोड़ रुपये), एशियन पेंट्स (2,466 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2,361 करोड़ रुपये) और बजाज आॅटो (1,983 करोड़ रुपये) शामिल हैं .
इनके अलावा एलआईसी ने एलआईसी ने जिन प्रमुख कंपनियों के शेयर खरीदे हैं उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI 1,652 करोड़ रुपये), पतंजलि फूड्स (1,638 करोड़ रुपये), टाटा मोटर्स (1,578 करोड़ रुपये), मारुति सुजूकी (1,493 करोड़ रुपये), एचसीएल (1,441 करोड़ रुपये) और इंद्रप्रस्थ गैस (1,333 करोड़ रुपये) शामिल हैं. एलआईसी ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलटीआई माइंडट्री, ब्रिटानिया और आईटीसी (ITC) में भी हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.
एलआईसी ने मार्च तिमाही में जो नए शेयर खरीदे हैं उनमें IRFC (1,815 करोड़ रुपये), जिंदल स्टेनलेस (640 करोड़ रुपये) और केपीआईटी टेक्नोलॉजी (485 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इनके अलावा एलआईसी ने पंजाब ऐंड सिंध बैंक ( Punjab & Sind Bank), बीएलएस इंटरनेशनल, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, जय कॉर्प (Jai Corp), बाम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) और प्रवेग के भी शेयर खरीदे हैं.
इन कंपनियों के शेयर बेचे
एलआईसी ने जिन प्रमुख कंपनियों के शेयर बेचे हैं उनमें ICICI बैंक (1,987 करोड़ रुपये) सबसे प्रमुख है जिसमें एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी 7.14 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर ली है. इसी तरह एलआईसी ने इन्फोसिस (1,652 करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (1,625 करोड़ रुपये), विप्रो (1,234 करोड़ रुपये) के भी शेयर बेचे हैं.
कितना है कुल निवेश
इस तरह मार्च 2025 में खत्म तिमाही तक एलआईसी के पास कुल 15.18 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 315 शेयर हैं. चौथी तिमाही के दौरान बीएसई सेंसेक्स BSE Sensex) में 0.9 फीसदी और निफ्टी (NSE Nifty) में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)