दिसंबर में रिकॉर्ड SIP खाते हुए बंद, जानें आपको क्या करना चाहिए

दिसंबर में रिकॉर्ड SIP खाते हुए बंद, जानें आपको क्या करना चाहिए

Authored By: Suman

Published On: Saturday, January 11, 2025

Updated On: Saturday, January 11, 2025

Record SIP Closures in December: What Investors Should Do
Record SIP Closures in December: What Investors Should Do

दिसंबर महीने में म्यूचुअल फंडों के सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के खाते रिकॉर्ड संख्या में बंद हुए हैंं। असल में पिछले कुछ महीने शेयर बाजारों के लिए अच्छे नहीं रहे, इसकी वजह से निवेशक घबराए हुए हैं। एसआईपी खातों को आम निवेशकों के लिए अहम संकेत माना जाता है क्योंकि इसमें ज्यादातर छोटे निवेशकों का पैसा लगा होता है।

Authored By: Suman

Updated On: Saturday, January 11, 2025

Mutual Fund Investment: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव से निवेशक घबराए हुए हैं। इस घबराहट की वजह से ही बहुत से निवेशकों ने अपने SIP खाते बंद करा दिए हैं। दिसंबर महीने में म्यूचुअल फंडों के सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के खाते रिकॉर्ड संख्या में बंद हुए हैंं। क्या यह सही है, आपको क्या करना चाहिए? आइए समझते हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार दिसंबर महीने में निवेशकों ने 45 लाख एसआईपी खाते बंद करा दिए हैं। यह अब तक का एक रिकॉर्ड है। इसके पहले ऐसा रिकॉर्ड मई 2024 में बना था, जब 44 लाख खाते बंद कराए गए थे। हालांकि दिसंबर 2024 में 54 लाख नए खाते खोले भी गए, यानी शुद्ध से 9 लाख खाते जुड़े हैं। नए खाते खुलने की संख्या भी कम हुई है। इसके पहले जुलाई 2024 में रिकॉर्ड 73 लाख नए एसआईपी खाते खोले गए थे।

शेयर बाजार में गिरावट से घबराहट

असल में पिछले कुछ महीने शेयर बाजारों के लिए अच्छे नहीं रहे, इसकी वजह से निवेशक घबराए हुए हैं।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का निफ्टी (NSE Nifty) दिसंबर में लगातार तीसरे महीने लाल निशान में यानी गिरावट के साथ बंद हुआ है। पिछले एक महीने में तो सेंसेक्स और निफ्टी करीब 5 फीसदी टूट चुके हैं। यही नहीं सितंबर में देखे गए अब तक के रिकॉर्ड स्तर से निफ्टी करीब 10 फीसदी टूट चुका है।

एसआईपी खातों को आम निवेशकों के लिए अहम संकेत माना जाता है क्योंकि इसमें ज्यादातर छोटे निवेशकों का पैसा लगा होता है। दिसंबर में कुल 10.3 करोेड़ एसआईपी खातों के जरिये करीब 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

म्यूचुअल फंड निवेश का एक बेहद सरल तरीका है। आप इसमे नियमित अंतराल पर निवेश करके अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति एक निश्चित फंड योजना का चयन करता है और समय-समय पर छोटी राशि में निवेश करता है। यह राशि हर महीने 500 रुपये या हजार रुपये हो सकती है। आप हर महीने, तीन महीने या छह महीने किस्त वाली एसआईपी शुरू कर सकते हैं। SIP में निवेश करके आप कम्पाउन्डिंग का लाभ उठा सकते हैं। जितने लंबे समय तक आप निवेश करते हैं, उतना ही आपको रिटर्न भी मिलता है।

SIP कब बंद करना चाहिए ?

अब सवाल उठता है कि क्या बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराकर एसआईपी खाते बंद करना सही है ? एसआईपी कब बंद करना चाहिए? तो जानकारों का साफ कहना है कि अगर आपने म्यूचूअल फंड में निवेश के लिए एसआईपी खाता खोला है तो उसमें अनुशासित तरीके से निवेश करते रहिए।

म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म का निवेश होता है, इसलिए शेयर बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं। शेयर बाजार में तो रोजाना ही उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन ऐसे उतार-चढ़ाव का म्यूचुअल फंड में ज्यादा असर नहीं होता। जब बाजार में गिरावट आती है, तो आपको फायदा यह होता है कि म्यूचुअल फंड के यूनिट सस्ते मिल जाते हैं। इसी तरह जब बाजार में बढ़त होती है यूनिट महंगे हो जाते हैं। इस तरह एसआईपी में आपको एवरेजिंग का फायदा मिल जाता है। इसलिए अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एसआईपी के जरिये लॉन्ग टर्म तक निवेश करें।

एसआईपी तभी बंद करें जब आपका निवेश का लक्ष्य पूरा हो जाए। अगर फंड में कोई बड़ा बदलाव आ जाए जैसे कि उसका कोई नया फंड मैनेजर आ जाए, ऐसा मैनेजर जिस पर आपको भरोसा न हो, तो ही फंड से निकलकर किसी और फंड में जाने की सोचें। इसी तरह फंड से जुड़ी कोई और बुरी खबर आ जाए जैसे किसी तरह के फर्जीवाड़े या घोटाले की खबर हो, या फंड ने अपना निवेश का टारगेट ही बदल लिया हो तो आप एसआईपी बंद कर सकते हैं।

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें