नेपाल की प्रसिद्ध खुकरी रम अब भारत में मिलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

नेपाल की प्रसिद्ध खुकरी रम अब भारत में मिलेगी, जानें क्या है कंपनी का प्लान

Authored By: Suman

Published On: Thursday, March 20, 2025

Updated On: Thursday, March 20, 2025

खुकरी रम की अनोखी बोतल, जो नेपाल की प्रसिद्ध रम ब्रांड है, अब भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।
खुकरी रम की अनोखी बोतल, जो नेपाल की प्रसिद्ध रम ब्रांड है, अब भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी।

खुकरी ब्रांड का रम (Khukri Rum) बनाने वाली सिंगापुर मुख्यालय वाली कंपनी एमसीकेटी बेवेरेजेज ने इसका ऐलान किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 20 हजार केस बेचने की उम्मीद रखती है.

Authored By: Suman

Updated On: Thursday, March 20, 2025

Khukri Rum: रम के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. नेपाल की प्रसिद्ध खुकरी रम (Khukri Rum) अब भारतीय बाजार में बिकने जा रही है. इस ब्रांड का रम बनाने वाली सिंगापुर मुख्यालय वाली कंपनी एमसीकेटी बेवेरेजेज (MCKT Beverages) ने इसका ऐलान किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 20 हजार केस बेचने की उम्मीद रखती है.

एमसीकेटी बेवेरेज के एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी दुनिया के कई देशों में गुणवत्तायुक्त बेवेरेजेज बेचती है और अब भारत भी उसके कारोबार का अहम हिस्सा बन सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,कंपनी प्रीमियम सेगेमेंट में पहले साल फिलहाल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में खुकरी रम का कारोबार बढ़ाने जा रही है. इसके बाद कंपनी पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत, हरियाणा और राजस्थान में भी अपना कारोबार फैलाएगी. इस साल के अंत तक कंपनी कम से कम 9-10 शहरों तक अपनी पहुंच बना लेगी. कंपनी के उत्पाद हैदराबाद, गोवा और अन्य प्रमुख एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री आउटलेट पर भी बिक सकते हैं.

खुकरी के उत्पादों में Khukri XXX Rum, खुकरी स्पाइस्ड रम और खुकरी व्हाइट रम शामिल हैं. यह रम नेपाल में गन्ने से ​डि​स्टी​लरी के जरिये बनाई जाती है. अभी यह रम नेपाल के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, जापान, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई देशों में बेची जाती है.

भारत में इस फील्ड में जमने के लिए ,कंपनी को रेडिको खेतान, अलाइड ब्लेंड, यूनाइटेड स्पिरिट्स जैसी कई कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना होगा. एक अनुमान के मुताबिक भारत में साल 2024 में करीब 6 लाख केस रम बेची गई थी.

कंपनी अभी नेपाल के बाजार से रम उत्पाद यहां पहुंचाएगी लेकिन आगे चलकर भारत में अपना कारखाना भी लगा सकती है. कंपनी के काठमांडो स्थित कारखाने से हर साल करीब 3.5 लाख केस का उत्पादन होता है.

भारत में सबसे ज्यादा ह्विस्की पसंद की जाती है, लेकिन प्रीमियम रम की भी डिमांड है. कंपनी को लगता है कि यहां हाई एंड सेगमेंट के रम की कमी है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में रम का बाजार करीब 18 हजार करोड़ रुपये का है और साल 2031 तक इसके 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है. इसमें सालाना 5 फीसदी से ज्यादा की दर से बढ़त होने की उम्मीद है.

भारतीय एल्कोहल बेवरेज बाजार (Indian alcohol beverages market) में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है. इस साल यानी 2025 में ही United Breweries, AB InBev और Carlsberg जैसी दिग्गज कंपनियां करीब 3500 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर रही हैं. बढ़ती युवा आबादी और लोगों की बढ़ती आय की वजह से शराब की खपत बढ़ रही है.

इंटरनेशनल स्पिरिट्स ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) की एक रिपोर्ट के अनुसार देसी शराब सहित भारतीय अल्कोहलिक बेवरेज का कुल मार्केट करीब 3.9 लाख करोड़ रुपये का है. यह अगले पांच साल में 5.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस इंडस्ट्री से राज्यों के खजाने में हर साल करीब 3 लाख करोड़ रुपये का राजस्व पहुंचता है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें