तीन साल में 13 गुना हुए दाम, रेलवे के इस शेयर में क्या अब भी है निवेश का मौका

तीन साल में 13 गुना हुए दाम, रेलवे के इस शेयर में क्या अब भी है निवेश का मौका

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, July 8, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

तीन साल में 13 गुना बढ़ा शेयर, क्या रेलवे के इस शेयर में अब भी निवेश का सही समय है? जानें विशेषज्ञों की राय और भविष्य की संभावनाएं.
तीन साल में 13 गुना बढ़ा शेयर, क्या रेलवे के इस शेयर में अब भी निवेश का सही समय है? जानें विशेषज्ञों की राय और भविष्य की संभावनाएं.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और इसने तीन साल में करीब 1200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025

Railway Stock: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और इसने तीन साल में करीब 1200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

तीन साल पहले यानी जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में यह शेयर करीब 30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अब की अगर बात करें तो मंगलवार को यह शेयर बीएसई (BSE) में 389.50 रुपये पर खुला और बढ़ते हुए 392.40 रुपये की ऊंचाई तक चला गया. इस तरह पिछले तीन साल में इस शेयर का दाम करीब 13 गुना हो चुका है यानी करीब 1200 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. यही नहीं पिछले पांच साल में इस शेयर का दाम 20 रुपये से 392 रुपये के स्तर पर पहुंचा है यानी इस दौरान शेयर करीब 20 गुना हो चुका है.

हालांकि यह शेयर पिछले साल यानी 2024 में 15 जुलाई कोे 647 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था और तब से यह शेयर करीब 31 फीसदी टूट चुका है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 10 फीसदी टूट चुका है.

क्या करती है कंपनी

रेल विकास निगम लिमिटेड रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है. यह देश में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने और लागू करने से जुड़े काम करती है.

रेल विकास निगम का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपये को पार कर चुका है. हाल में रेल विकास निगम लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे दक्षिण रेलवे से 143.3 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है. यह वर्क ऑर्डर इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम के लिए मिला है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समयसीमा 2 साल की है.

क्या हो रणनीति

जानकारों का कहना है कि पिछले एक साल में इस शेयर में कई बार कमजोरी का दौर रहा है और निवेशकों को अभी मौजूदा स्तर पर ज्यादा शेयर खरीदने से बचना चाहिए, इस शेयर में आगे संकेत का इंतजार करना चाहिए. यानी एक बार इसमें आपको बढ़त का स्थायी या मजबूत ट्रेंड दिखे तो फिर निवेश कर सकते हैं.

हालांकि जो लोग लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं उनके लिए शेयर में गिरावट एक अच्छा मौका है कि वे सस्ते में शेयर खरीद लें. इसकी वजह यह है कि इस सरकारी कंपनी के शेयर का फंडामेंट मजबूत है. इसलिए जब भी मौका मिले यानी शेयर में गिरावट आए तो टुकड़े-टुकड़े में शेयर खरीदते रहें.

हाल में जब रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला किया था तो यह देखा गया कि रेलवे से जुड़े कई शेयरों में मजबूती आ गई थी. पीएसयू यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों में लोग निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इनमें अच्छा लाभांश भी मिलता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

यह भी पढ़ें :- किराया बढ़ाने की खबर के बाद ट्रेंड हुए रेल शेयर, कई शेयरों में अच्छी तेजी

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें