Special Coverage
तीन महीने में 52 फीसदी चढ़ा रेमंड समूह का यह शेयर, जानें क्या है वजह
तीन महीने में 52 फीसदी चढ़ा रेमंड समूह का यह शेयर, जानें क्या है वजह
Authored By: Suman
Published On: Monday, July 7, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
इस साल 7 अप्रैल को रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर ने 52 हफ्ते का निचला स्तर 860.05 रुपये को छू लिया था. पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार को यह शेयर 1314.95 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
Raymond Group: रेमंड समूह से जुड़ी कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle ltd) के शेयर में पिछले तीन महीने में करीब 52 फीसदी की शानदार उछाल आई है.
इस साल 7 अप्रैल को रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर ने 52 हफ्ते का निचला स्तर 860.05 रुपये (समायोजित) को छू लिया था. पिछले हफ्ते यानी शुक्रवार को यह शेयर 1314.95 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया. सोमवार को रेमंड लाइफस्टाइल का शेयर थोड़ा टूटकर 1294.95 रुपये पर खुला.
यह शेयर फिलहाल 50 दिन और 100 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. हाल में जून अंत में यह शेयर एक दिन में ही 16 फीसदी चढ़ गया था और इसके एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम आठ गुना उछाल आ गई थी. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 18 फीसदी चढ़ चुका है.
यह मिडकैप सेक्टर की गारमेंट एवं अपैरल कंपनी है. रेमंड समूह कपड़े के क्षेत्र में साल 1925 से ही अगुआ रहा है. पिछले ही साल यानी साल 2024 में ही कपंनी ने लाइफस्टाइल कारोबार को अलग किया है और नई कंपनी बनाकर उसे शेयर बाजार में लिस्ट कराया. इसके अलावा समूह रेमंड रियल्टी के जरिये रियल एस्टेट कारोबार करती है. कंपनी इंजीनियरिंग कारोबार में भी है.
पिछले साल यानी सितंबर 2024 में ही रेमंड लाइफस्टाइल को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया गया था. हालांकि सूचीबद्ध के स्तर से देखें तो इसका शेयर अब तक करीब 50 फीसदी टूट चुका है.
क्यों आई तेजी
हाल में रेमंड के रियल एस्टेट कारोबार को रेमंड रियल्टी नाम से नई कंपनी बनाकर शेयर बाजार में लिस्ट किया गया है. हाल में रेमंड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कहा था कि लाइफस्टाइल कंपनी तीन स्तरीय रणनीति पर काम करेगी. इसके तहत कंपनी ब्रैंडेड टेक्सटाइल के अपने कोर कारोबार को मजबूत करेगी, अपैरल एवं गारमेंट सेक्शन में ग्रोथ को तेज करेगी और एथनिक वियर, इनरवियर, स्लीपवियर में नए उत्पाद के जरिये कारोबार बढ़ाएगी. गौतम सिंहानिया ने रेमंड 2.0 रणनीति का खुलासा किया है जिसके तहत कंपनी के 100 साल पुराने ब्रैंड को आधुनिक एंटरप्राइजेज में बदलने की योजना है.
रेमंड से रियल्टी कारोबार को अलग करने और कंपनी के कारोबार बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना से पूरे ग्रुप के शेयरों में मजबूती दिख रही है. हाल में रेमंड ने मजबूत वित्तीय नतीजे दिखाए हैं इसका भी समूह के शेयरों पर असर पड़ा है. इससे ग्रुप के शेयरों के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. देश में इकनॉमिक ग्रोथ में तेजी के साथ लोगों के जेब में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा आने की उम्मीद है और ब्रैंडेड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी. सरकार ने अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को टैक्स फ्री कर दिया है इसकी वजह से भी लोगों की जेब में ज्यादा पैसा आएगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)