शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, आज 900 अंक से ज्यादा क्यों टूटा सेंसेक्स

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, आज 900 अंक से ज्यादा क्यों टूटा सेंसेक्स

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, May 27, 2025

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटा, ग्राफ और स्टॉक बिल्डिंग के साथ वित्तीय अस्थिरता को दर्शाती तस्वीर.
Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटा, ग्राफ और स्टॉक बिल्डिंग के साथ वित्तीय अस्थिरता को दर्शाती तस्वीर.

Share Market Today: मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटकर फिर काफी संभल गया है. सुबह बीएसई सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 82,038.20 पर खुला.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025

Share Market Today: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटकर फिर काफी संभल गया है. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 138 अंकों की गिरावट के साथ 82,038.20 पर खुला और दस बजे के आसपास 960 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81,261.96 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 45 अंक की गिरावट के साथ 24,956.65 पर खुला और बाद में 264 अंक टूटकर 24,737.70 तक चला गया.

हालांकि बाद में बाजार में काफी सुधार हुआ और दोपहर 11.30 बजे के आसपास तो सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 82,410.52 तक चला गया. थोड़ी ही देर में बाजार फिर लाल निशान में चला गया. इसके पहले शेयर बाजार में लगातार दो दिन बढ़त देखी गई थी. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट मामूली है. सुबह दस बजे के आसपास तो निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 शेयर लाल निशान में दिख रहे थे.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 624.82 अंकों की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 174.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,826.20 पर बंद हुआ.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडाइसेज लाल निशान में हैं. निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी बैंक में 0.7 फीसदी की गिरावट आई. इसी तरह निफ्टी एफएमसीजी (FMCG), पीएसयू बैंक, ऑयल ऐंड गैस सेक्टर में 0.5 फीसदी की गिरावट आई. इटर्नल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एनटीपीसी आदि शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शामिल रहे.

कमजोर वैश्विक संकेत

कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए आज निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की है. वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बनी हुई है. इसकी वजह से भी निवेशक सचेत हैं और जब भी किसी शेयर में अच्छी बढ़त होती है वे मुनाफावसूली कर लेते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैक्स कटौती-व्यय प्रबंधन का विधेयक प्रतिनिधि सभा में पारित कराया है जिससे निवेशकों को यह डर है कि इससे अमेरिका में राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा. जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कोस्पी जैसे प्रमुख एशियाई बाजार आज लाल निशान में हैं.

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में निवेशक कमजोर हुआ है. वैसे तो मई में विदेशी निवेशकों ने करीब 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है, लेकिन 26 मई को एफपीआई (FPI) ने महज 136 करोड़ रुपये की खरीदारी की. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय शेयरों का वैल्युएशन काफी ज्यादा है इसकी वजह से बहुत से निवेशक अभी बाजार से दूरी बनाए हुए हैं. कई जानकारों को लगता है कि निकट अवधि में बाजार में कंसोलिडेशन रह सकता है यानी इसके बहुत ज्यादा बढ़ने की गुंजाइश नहीं है.

मॉनसून बेहतर रहने के अनुमान के अलावा बाजार को और कोई बड़ा सकारात्मक संकेत नहीं मिल रहा है. इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स  207 अंकों की तेजी के साथ 81,928.95 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 771 अंकों की शानदार उछाल के साथ 82,492.24 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 455.37 अंकों की तेजी के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 148 अंकों की तेजी के साथ 25,001.15 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें:- हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स फिर 82 हजार के पार

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें