Special Coverage
राधाकिशन दमानी को 9300 करोड़ का जैकपॉट! पांच साल में 14 गुना हुआ निवेश
राधाकिशन दमानी को 9300 करोड़ का जैकपॉट! पांच साल में 14 गुना हुआ निवेश
Authored By: Suman
Published On: Friday, July 4, 2025
Last Updated On: Friday, July 4, 2025
राधाकिशन दमानी का एक निवेश जैकपॉट साबित होने वाला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किया गया उनका निवेश अचानक उनकी झोली में 9,300 करोड़ रुपये डाल सकता है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, July 4, 2025
शेयर बाजार (Share Market) से निवेश से कई दिग्गज निवेश खूब मालामाल होते हैं. ऐसे ही एक दिग्गज निवेशक हैं राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) जो कई अच्छे शेयरों में निवेश कर खूब पैसा बनाते हैं. अब ऐसा ही उनका एक निवेश जैकपॉट साबित होने वाला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किया गया उनका निवेश अचानक उनकी झोली में 9,300 करोड़ रुपये डाल सकता है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी में दमानी की 1.58 फीसदी हिस्सेदारी है और कुल 3.91 करोड़ शेयर हैं. अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई की कीमत करीब 2,389 रुपये प्रति शेयर है. इस हिसाब से दमानी के शेयर की कीमत करीब 9,300 करोड़ रुपये है. आईपीओ में अक्सर पुराने शेयरधारक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं. अगर दमानी भी अपने शेयर बेचते हैं तो उनकी झोली में अचानक 9,300 करोड़ रुपये आ सकते हैं. हालांकि अभी दमानी ने यह साफ नहीं किया है कि वे आने वाले आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे या नहीं.
कब खरीदे थे शेयर
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार राधाकिशन दमानी ने सितंबर 2000 में एनएसई में 1.58 फीसदी हिस्सेदारी ली थी. एनएसई लिस्टेड नहीं है इसलिए इस बात को सार्वजनिक नहीं किया जाता कि किसने कितनी हिस्सेदारी किस भाव पर ली. लेकिन रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया था कि दमानी ने यह हिस्सेदारी 650 से 800 करोड़ रुपये के बीच में ली है. अगर 650 करोड़ रुपये के हिसाब से देखें तो दमानी का निवेश करीब 14 गुना और 850 करोड़ रुपये हिसाब से 11 गुना हो गया है.
तो अगर वैल्यू के हिसाब से देखें तो अब दमानी का एनएसई में निवेश उनका तीसरा सबसे बड़ा निवेश साबित हो रहा है. दमानी की ट्रेंट में किए गए निवेश पर शेयरों का वैल्यू करीब 2,788 करोड़ रुपये ओर वीएसटी इंडस्ट्रीज में निवेश का वैल्यू 1,560 करोड़ रुपये है.
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के आंकड़े देखें तो पिछले पांच साल में शेयर बाजार में करीब 131 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने पांच साल में करीब 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एनएसई पिछले कई साल से आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है, लेकिन कई वजहों से यह टलता रहा, लेकिन अब इसे मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में आईपीओ ला सकती है. शेयर बाजार कारोबार में एनएसई की काफी मजबूत पकड़ है. खासकर कैश सेगमेंट में उसकी दमदार मौजूदगी है और उसके वित्तीय नतीजे भी अच्छे रहते हैं. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 12,188 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कंपनी ने प्रति शेयर 35 रुपये का लाभांश भी देने का फैसला किया.