Special Coverage
Share Market Today: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बाजार, जानें किन शेयरों में आई बहार
Share Market Today: लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बाजार, जानें किन शेयरों में आई बहार
Authored By: Suman
Published On: Thursday, June 5, 2025
Last Updated On: Thursday, June 5, 2025
Share Market Today: सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 198 अंकों की तेजी के साथ 81,196.08 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 463 अंकों की उछाल के साथ 81,461.99 तक चला गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, June 5, 2025
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के रास्ते से पलटी मारते हुए बुधवार को बढ़त हासिल की थी. आज यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान में है. इसके पहले बाजार लगातार तीन दिन लाल निशान में बंद हुआ था.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 198 अंकों की तेजी के साथ 81,196.08 पर खुला और दोपहर सवा बारह बजे के आसपास सेंसेक्स 913 अंकों की शानदार उछाल के साथ 81,911.13 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) अंकों की तेजी के साथ 24,691.20 पर खुला और बढ़ते हुए 24,899.85 तक चला गया.
व्यापक बाजार की बात करें तो इसने कई इंडाइसेज के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई.
फार्मा का बेहतर प्रदर्शन
सेक्टर की बात करें तो निफ्टी फार्मा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. सन फार्मा, डिवीज लेबारेटरीज, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज में अच्छा फायदा देखा गया. इसके विपरीत निफ्टी एफएमसीजी पर दबाव देखा गया. टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया जैसे दिग्गजों में गिरावट आई.
हालांकि वैश्विक स्तर पर कई नकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार पर दबाव बना हुआ है. आज साप्ताहिक वायदा एक्सपायरी है इसलिए शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कायम रह सकता है. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव को आकने वाले सूचकांक इंडिया वीआईएस (VIX) में गिरावट आई है जिससे ऐसा लगता है कि बाजार का डर कुछ कम हुआ है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल अकाउंट पर बताया है कि हाल में यूक्रेन द्वारा किए गए बड़े हमले का रूस जवाब देगा. इसके अलावा अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़े कमजोर आए हैं.
विदेशाी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश में निरंतरता नहीं है क्योंकि उभरते बाजारों में उनका कुल मिलाकर निवेश नेगेटिव हो गया है. अमेरिकी बाजार से जो पूंजी निकल रही है वह सबसे पहले यूरोप के विकसित बाजारों में जाती है, उसके बाद भारत जैसे उभरते देशों में.
इन शेयरों में उछाल
आज सरकारी कंपनी राइट्स (RITES) का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. कंपनी का शेयर लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 34 फीसदी बढ़ गया है. गुरुवार को कारोबार के दौरान यह 316.15 रुपये की उंचाई तक पहुंच गया.
इसी प्रकार डॉ. रेड्डीज (Dr Reddys Laboratories Ltd) भी करीब 3 फीसदी चढ़कर 1303.45 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया. एचएसबीसी (HSBC) ने इसकी रेटिंग यह कहते हुए बढ़ा दी है कि इसके नए डायबिटीज दवा से कंपनी के प्रदर्शन में काफी सुधार होगा.
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd) का शेयर भी आज करीब 3 फीसदी चढ़कर 3520 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने जर्मनी के फर्म कास्टर्न रेहडर के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ इंटेंट पर दस्तखत किया है जिसके तहत मल्टी परपज जहाज बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें :- दस साल में तीन लाख तक पहुंचेगा सेंसेक्स! अरबपति निवेशक की बड़ी भविष्यवाणी