Special Coverage
शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स फिर हुआ 82 हजार के पार!
शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स फिर हुआ 82 हजार के पार!
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, May 21, 2025
Last Updated On: Thursday, May 22, 2025
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 141 अंकों की तेजी के साथ 81,327.61 पर खुला और 10.40 बजे के आसपास 835 अंकों की उछाल के साथ 82,021.64 पर पहुंच गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, May 22, 2025
Share Market Today: लगातार तीन दिन तक नरमी के बाद शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी तेजी का माहौल दिख रहा है. भू-राजनीतिक तनाव, कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जैसे फैक्टर पर तेजड़िए हावी हो गए. एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं.
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 141 अंकों की तेजी के साथ 81,327.61 पर खुला और 10.40 बजे के आसपास 835 अंकों की उछाल के साथ 82,021.64 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 94 अंकों की तेजी के साथ 24,744.25 पर खुला और बढ़ते हुए 24,946.20 तक पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 410 अंकों की तेजी के साथ 81,596.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 129.55 अंकों की तेजी के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ.
किन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी में बढ़ते वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, सिप्ला, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे. दूसरी तरफ गिरने वाले प्रमुख शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, इटर्नल, ट्रेंट, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को आदि शामिल रहे. शुरुआती कारोबार में करीब 1962 शेयरों में तेजी और 958 अंकों में गिरावट देखी गई.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब 0.4 फीसदी की तेजी देखी गई. हालांकि इंडिया विक्स करीब दो फीसदी बढ़कर 17.75 तक पहुंच गया. इस इंडेक्स के बढ़ने का मतलब यह है कि आगे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आज फार्मा एवं हेल्थकेयर शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. निफ्टी फार्मा शेयर 2 फीसदी बढ़ गए, जबकि हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में भी बढ़त आई. कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों पर कुछ दबाव दिख रहा है.
कल अमेरिकी शेयर बाजार में थोड़ी नरमी रही. वहां के तीनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में देखे गए. डाओ जोन्स 0.27 फीसदी, नैस्डेक कम्पोजिट और S&P 500 0.4 फीसदी टूटकर बंद हुए.
एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत
एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिले. दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़ गया, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ. जापान में कमजोर व्यापार आंकड़ो की वजह से शेयर बाजार में नरमी आई. हालांकि बाद में यह संभल गए और एमएससीआई एशिया एक्स जापान इंडेक्स 0.77 फीसदी की मामूली तेजी पर पहुंच गया.
मूडीज रेटिंग्स की बुधवार को आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी टैरिफ और ग्लोबल व्यापार के अवरोधों से आने वाले नेगेटिव प्रभावों से निपटने के लिए भारतीय बाजार अच्छे से तैयार हैं और दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर पोजीशन में हैं. यह असल में घरेलू ग्रोथ के वाहकों और निर्यात पर कम निर्भरता की वजह से है. एजेंसी ने कहा कि भारत सरकार निजी खपत को बढ़ावा देने के लिए पहल कर रही है. इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के भी प्रयास हो रहे हैं.
यह भी पढ़े : Borana Weaves IPO में 23 करोड़ का मुनाफा! क्या करें निवेश या रहे दूर?