Special Coverage
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, अचानक क्यों आई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, अचानक क्यों आई शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
Authored By: Suman
Published On: Friday, July 11, 2025
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 अंक से ज्यादा टूट गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 25,150 से नीचे चला गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Saturday, July 12, 2025
Share Market Today: करीब एक हफ्ते से थोड़ी उठापटक के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 अंक से ज्यादा टूट गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 25,150 से नीचे चला गया.
शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 370 अंक की गिरावट के साथ 82,820.76 पर खुला था. लेकिन बाद में यह गिरावट बढ़ती गई. सुबह 11.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 703 अंकों की गिरावट के साथ 82,487.42 के स्तर तक चला गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी सुबह 100 अंक टूटकर 25,255.50 पर खुला और बाद में 206 अंक गिरते हुए 25,149.25 तक चला गया.
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और इटर्नल शामिल रहे. बाकी सभी लाल निशान में दिख रहे थे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज में भी 0.70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंकों की गिरावट के साथ 82,500.47 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 205.40 अंकों की गिरावट के साथ 25,149.85 पर बंद हुआ.
क्यों गिरा बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर जो दुनिया भर को हलाकान किया है उसकी वजह से काफी अनिश्चितता है. इसी वजह से पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल था. लेकिन शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट आने की कई वजह हैं.
ट्रंप ने अप्रैल के अपने टैरिफ पर जो 90 दिनों की रोक लगा दी थी. उसकी समय सीमा 10 जुलाई को खत्म हो गई. इसके बाद अब ट्रंप ने फिर से कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कनाडा पर 35 फीसदी का भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यही नहीं ब्राजील पर 50 फीसदी का टैक्स लगाया गया है. इसके पहले ट्रंप ने चीन पर 51 फीसदी, जापान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी, म्यांमार और लाओस पर 40 फीसदी, बांग्लादेश पर 35 फीसदी, पाकिस्तान पर 29 फीसदी का टैरिफ लगाया है. अन्य देशों पर 10 फीसदी का बेस टैरिफ लगाया गया है. साथ ही संकेत दिया है कि अन्य देशों पर 15 से 20 फीसदी का टैरिफ लगाया जाएगा.
इसकी वजह से दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका गहरा गई है. इससे महंगाई बढ़ेगी और वैश्विक स्तर पर आर्थिक सुस्ती आएगी. इसकी वजह से शेयर बाजारों में घबराहट है.
एक वजह यह भी कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे सस्त दिख रहे हैं. टीसीएस ने गुरुवार को जो नतीजे सामने रखे वह बाजार के अनुमानों से कमजोर हैं. देश की इस तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी की आय उम्मीद से कम है.
इसके अलावा कई जानकारों का कहना है कि फिलहाल भारतीय शेयर बाजार का वैल्युएशन काफी ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसकी वजह से निवेशक थोड़े सतर्क हैं.
यह भी पढ़ें :- म्यूचुअल फंडों के SIP में जमा हुए 15 लाख करोड़ रुपये, जानें क्यों है इतना लोकप्रिय