NDA ने कहा नीतीश ही CM, राहुल गांधी ने टाला तेजस्वी यादव को CM उम्मीदवार घोषित करने का सवाल

Authored By: सतीश झा

Published On: Monday, August 25, 2025

Last Updated On: Monday, August 25, 2025

NDA ने नीतीश कुमार को CM घोषित किया, राहुल गांधी ने टाला तेजस्वी पर सवाल
NDA ने नीतीश कुमार को CM घोषित किया, राहुल गांधी ने टाला तेजस्वी पर सवाल

जदयू (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) का सीधेतौर पर कहना है कि NDA में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं है. सबने मिलकर तय किया हुआ है कि नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा और वहीं चुनाव बाद बिहार के मुख्यमंत्री (CM of Bihar) होंगे. दूसरी ओर, जब यह सवाल कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में आती है, तो सवाल का जवाब नहीं मिलता. वोट अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार में जब पत्रकारों यह सवाल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से किया, तो उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम को अनसुना कर दिया. 

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Monday, August 25, 2025

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार की राजनीति और केंद्र सरकार (Nitish Kumar CM NDA) पर तीखे हमले बोले, लेकिन मुख्यमंत्री पद (CM Candidate of Bihar) के चेहरे को लेकर उन्होंने स्पष्टता नहीं दिखाई. विपक्षी खेमे में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल उठे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज़ किया. राहुल गांधी ने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान बिहार की जनता के मुद्दों पर है, उम्मीदवार की घोषणा का समय बाद में आएगा.

राहुल गांधी ने मंच से जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस (Congress) और महागठबंधन बिहार की जनता के हक और अधिकार की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगा. मगर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह रुख कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर चल रही रणनीति का हिस्सा हो सकता है. वहीं, राजद खेमे और तेजस्वी समर्थक लगातार यह दबाव बना रहे हैं कि उन्हें आधिकारिक तौर पर महागठबंधन की ओर से CM उम्मीदवार घोषित किया जाए, ताकि जनता के बीच स्पष्ट संदेश पहुंचे. राहुल गांधी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बहस छिड़ गई है कि महागठबंधन की कमान किसके हाथ में होगी और क्या कांग्रेस तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर पूरी तरह सहमत है.

इसके साथ ही ध्यान देने योग्य खास बात यह भी है कि लोकसभा चुनाव के दौरान लालू परिवार और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बीच जो कड़वाहट देखने को मिली थी, वह अब खत्म होती नजर आ रही है. इन दिनों राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता “वोटर अधिकार यात्रा” पर बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. यात्रा जब सीमांचल इलाके में पहुंची तो पप्पू यादव और तेजस्वी यादव के बीच का पुराना तनाव भी पिघलता दिखा. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की और पुराने मतभेदों को पीछे छोड़ने का संकेत दिया.

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को महागठबंधन की मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह तालमेल आगे भी कायम रहा तो बिहार की सियासत में महागठबंधन को बड़ा फायदा हो सकता है. हाल ही में राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान महागठबंधन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा चक्का जाम प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही गाड़ी पर मौजूद थे। लेकिन जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को उसी गाड़ी पर चढ़ने से रोक दिया गया. घटना के बाद से ही पप्पू यादव खासे नाराज दिखाई दिए। मीडिया चैनलों पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी को गठबंधन की राजनीति समझनी चाहिए। विपक्ष की लड़ाई में सबका योगदान जरूरी है, लेकिन अहंकार से लड़ाई कमजोर होती है.



About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है


Leave A Comment

अन्य खबरें