PK ने कह दी नीतीश सरकार की विदाई की बात, पलटवार में JDU नेताओं ने ये कहा
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, August 25, 2025
Last Updated On: Monday, August 25, 2025
जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सारण में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार (Bihar )में इस बार हर हाल में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की विदाई तय है. उन्होंने दावा किया कि जन सुराज की नई व्यवस्था आने वाली है और भ्रष्टाचारियों का अब अंतिम समय नजदीक है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, August 25, 2025
PK vs Nitish Government: PK ने शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “ढाई लाख बच्चों के स्कूल छोड़ने की खबर सामने आई है. असल में बिहार की पिछली दो पीढ़ियों के बच्चे गलत शिक्षा व्यवस्था का शिकार हुए. इसी वजह से जन सुराज गरीब बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई की सुविधा देगा.”
चुनाव आयोग भी अब नीतीश-भाजपा सरकार को नहीं बचा पाएगा
PK ने नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि अब चाहे जो हो जाए, चुनाव आयोग भी इस सरकार को नहीं बचा पाएगा. पीके ने कहा कि नवंबर से बिहार में जन सुराज की नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है. उन्होंने वादा किया कि यहां के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार का माहौल तैयार किया जाएगा. अपने संबोधन में पीके ने कहा, “बिहार की जनता ने लंबे समय तक भ्रष्टाचार और गलत शिक्षा व्यवस्था का बोझ झेला है. अब बदलाव तय है और जन सुराज ही वह विकल्प है, जो प्रदेश को नई दिशा देगा.”
अपने संबोधन में PK ने बिहार की राजनीति (Bihar Politics) पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लोग लालटेन के किरासन तेल का दौर नहीं चाहते. न लालू (Lalu Yadav) का राज चाहिए, न नीतीश (Nitish Kumar)का. उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी आयें या नरेंद्र मोदी, बिहार की जनता को अब कोई फर्क नहीं पड़ता.”
चुनावों में जनता सही जवाब देगी
पीके के इस बयान के बाद जेडीयू नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर केवल बयानबाजी कर रहे हैं और बिहार की जनता उनके खोखले दावों से भलीभांति परिचित है। जेडीयू प्रवक्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिसे नकारना जनता के साथ अन्याय होगा. जेडीयू नेताओं ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आगामी चुनावों में जनता सही जवाब देगी.
तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. दावा किया कि इस यात्रा से भाजपा और चुनाव आयोग की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके नाम पर कोई सीधा जवाब क्यों नहीं दिया, तो तेजस्वी ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. यात्रा के अगले चरण की घोषणा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 26 अगस्त से मिथिलांचल में वोट अधिकार यात्रा की नई शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं है, बल्कि जनता के अधिकारों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है.
स्वार्थी लोगों की दोस्ती है, जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं
राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन केवल स्वार्थी नेताओं के बीच की दोस्ती है, जिसका जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के भीतर हर स्तर पर असमंजस और भ्रम की स्थिति है. ऐसे हालात में यह सवाल उठता है कि आखिर इस तरह का गठबंधन जनता की भलाई और भविष्य के बारे में कैसे सोच सकता है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन का मकसद केवल सत्ता हासिल करना है, जबकि जनता की समस्याओं और उनके समाधान की चिंता किसी को नहीं है.
ये भी पढ़ें:- NDA ने कहा नीतीश ही CM, राहुल गांधी ने टाला तेजस्वी यादव को CM उम्मीदवार घोषित करने का सवाल