8 वर्षीय एक्टर वीर शर्मा का कोटा स्थित घर में आग लगने से निधन, शोक में टीवी इंडस्ट्री
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Monday, September 29, 2025
Updated On: Monday, September 29, 2025
कोटा में आठ साल के अभिनेता वीर शर्मा और उनके भाई शौर्य की घर में आग लगने से मौत हो गई. हादसे के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. घटना से परिवार और टीवी इंडस्ट्री में शोक है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Monday, September 29, 2025
सोनी सब के लोकप्रिय धारावाहिक श्रीमद् रामायण में पुष्कल का किरदार निभाने वाले 8 वर्षीय बाल कलाकार वीर शर्मा (Veer Sharma actor death) और उनके 16 वर्षीय भाई शौर्य की कोटा, राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब उनके घर में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और उस वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे. आग तेजी से फैली और दोनों की जान नहीं बच सकी. इस हादसे से परिवार, पड़ोस और टेलीविजन इंडस्ट्री में गहरा शोक है. वीर की कम उम्र में हुई इस मौत ने सबको झकझोर दिया है.
वीर शर्मा और भाई की मौत
कोटा के दीपश्री बिल्डिंग में रविवार तड़के करीब 2 बजे आग लगने से 8 वर्षीय टीवी अभिनेता वीर शर्मा और उनके 16 वर्षीय भाई शौर्य की मौत हो गई. हादसे के वक्त दोनों बच्चे अपने फ्लैट में अकेले थे. उनके पिता जितेंद्र शर्मा एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं, उस समय एक भजन कार्यक्रम में गए हुए थे. वहीं, उनकी माँ रीता शर्मा, जो खुद एक अभिनेत्री हैं, मुंबई में थीं.
कोटा की एसपी तेजेश्वरी गौतम के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जो केवल ड्राइंग रूम तक ही सीमित रही. आशंका है कि बच्चों की मौत आग से जलने के कारण नहीं, बल्कि धुएं में दम घुटने से हुई. यह हादसा पूरे शहर और टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद रहा.
पड़ोसियों ने दरवाज़ा तोड़कर बच्चों को निकाला
कोटा के दीपश्री बिल्डिंग में आग लगने की घटना के दौरान पड़ोसियों ने साहस दिखाते हुए धुएं को देखकर तुरंत दरवाज़ा तोड़ा और वीर शर्मा व उनके भाई शौर्य को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पड़ोसियों ने इमारत में लगे अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान दमकल विभाग को सूचना नहीं दी गई थी. पुलिस के अनुसार, आग ड्राइंग रूम में लगी और वहां रखा सारा फर्नीचर जलकर खाक हो गया. माँ रीता शर्मा के मुंबई से लौटने के बाद दोनों बच्चों के शव परिवार को सौंप दिए गए. परिवार की इच्छा के अनुसार, बच्चों की आंखें एक नेत्र बैंक को दान कर दी गईं.
यह भी पढ़ें :- OG box office collection day 2: Pawan Kalyan की OG ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, 170 करोड़ का आंकड़ा किया पार
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।