Aamir Khan’s sister to debut in Tollywood : आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान की शुरू हो रही टॉलीवुड में नई पारी
Aamir Khan’s sister to debut in Tollywood : आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान की शुरू हो रही टॉलीवुड में नई पारी
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Thursday, March 20, 2025
Updated On: Thursday, March 20, 2025
Aamir Khan’s sister to debut in Tollywood : मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान (Nikhat Khan) हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद अब टॉलीवुड का रुख कर रही हैं. खबर है कि वे पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित मलयालम फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ (L 2 : Empuraan) के साथ दक्षिण सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Thursday, March 20, 2025
Aamir Khan’s sister to debut in Tollywood : निखत एक एयर होस्टेस रही हैं. अभिनय एवं मॉडलिंग करने से पहले उन्होंने काउंसलिंग साइकोलॉजी में मास्टर्स की पढ़ाई भी की है. फिल्मों में काम करने का फैसला उन्होंने काफी देर से 57 वर्ष की आयु में लिया. लेकिन वे कुछ ही समय में दर्शकों से जुड़ गईं. शॉर्ट फिल्म ‘खिड़कियां’ और शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘पठान’ में अपने अभिनय से निखत सुर्खियों में आईं. पठान में वे शाह रुख की दत्तक मां एक प्रसिद्ध मॉडल के साथ फिल्म निर्माता निखत ने फिल्म ‘स्पेशल ओप्स 1.5’, ‘तानाजी’, ‘सांड की आंख’, और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.
फिल्म निर्माता के तौर पर करियर की हुई शुरुआत
अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी बहन निखत खान ने एक निर्माता के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दुल्हा बिकता है, तुम मेरे हो, हम हैं राही प्यार के, मधोश एवं लगान जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. इसके अलावा, वे अमेजन, हल्दीराम, पेटीएम, इंडियाबुल्स जैसे ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. मुंबई आने से पहले वे और उनका परिवार पुणे में रहता था. करीब 14 साल वहां रहने के बाद उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लिया और एक्टिंग करनी शुरू की.
निखत और आमिर के रिश्ते से अनजान थे पृथ्वीराज
निखत कपिल शर्मा के शो में आमिर खान के साथ आईं थीं. तब आमिर ने उनका सबसे परिचय कराया था और बताया था कि फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान को अपना बेटा मानने वाली मां कोई और नहीं, उनकी बहन निखत ही थीं. निखत की अपने भाई के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. उनके हर फैसले में वे उनके साथ होती हैं. इस बीच, बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा किरदार निभाने के बाद जब निखत ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम करने का फैसला लिया, तो किसी को हैरानी नहीं हुई. दिलचस्प ये है कि निखत को साइन करते समय फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ के निर्देशक पृथ्वीराज को मालूम ही नहीं था कि वे अभिनेता आमिर खान की बड़ी बहन हैं. फिल्म में वे सुभद्रा के किरदार में नजर आएंगी, जबकि मोहनलाल की मुख्य भूमिका होगी. ये फिल्म 27 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में ‘सुभद्रा’ के किरदार में होंगी निखत
निखत को भी अपने नए प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं. एक वीडियो के जरिये उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा है, ‘सुभद्रा बेन एक शाही महिला हैं, जो विशाल हवेली की मालकिन हैं. वह राजसी हैं, फिर भी उनमें बहुत मानवता है. वह मुसीबत में फंसे लोगों के समूह का समर्थन करती हैं और उनकी मदद करती हैं. उनमें बहुत प्यार है, बहुत लचीलापन है, लेकिन विश्वासघात भी है. सुभद्रा बेन के माध्यम से मुझे भावनाओं की विभिन्न परतों का पता लगाने का मौका मिला. मुझे यह भी गर्व महसूस होता है कि मैं इस फिल्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दे रही हूं.’ ‘एल2 :एम्पुरन’ एक योजनाबद्ध त्रयी की दूसरी किस्त है, जिसका शीर्षक मोहनलाल ने रहस्यमय स्टीफन नेदुमपल्ली उर्फ खुरेशी अब्राम के रूप में रखा है. इसमें टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह, एरिक एबौनी, जेरोम फ्लिन और सूरज वेंजारामूडु भी हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।