Bollywood के वो कलाकार जिनकी पत्नियों ने शादी के बाद बदला अपना धर्म, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Bollywood के वो कलाकार जिनकी पत्नियों ने शादी के बाद बदला अपना धर्म, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Authored By: Preeti Pal

Published On: Wednesday, January 15, 2025

bollywood actor actress who change religion after marriage
bollywood actor actress who change religion after marriage

Actors Wife Convert to Islam: अलग धर्म में शादी करना अब आम बात है. हालांकि, कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियों ने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया. इस स्टोरी में आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Wednesday, January 15, 2025

Actors Wife Convert to Islam: एक वक्त था जब गैर धर्म में शादी करना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. हालांकि, वक्त के साथ-साथ समाज के लोग भी धर्म की बेड़ियों को तोड़कर आगे निकल रहे हैं. यही वजह है कि गैर धर्म में शादी करना आज आम बात हो गई है. वहीं, जब प्यार मोहब्बत की बात होती है तो हिंदी सिनेमा का जिक्र जरूर होता है. यहां जितनी कहानियां पर्दे के सामने बनती हैं उतनी ही पर्दे के पीछे भी बनी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं जिनकी पत्नियों ने शादी के बाद या महबूब को पाने के लिए अपना धर्म बदला.

साहिल खान

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टाइल’ के एक्टर साहिल खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने साल 2003 में एक्ट्रेस निगार खान से पहली शादी की थी, लेकिन 2 साल में ही साहिल और निगार का तलाक हो गया था. तलाक के लगभग 19 साल बाद साहिल ने दूसरी शादी की है. दरअसल, साहिल ने पिछले साल खुद से 26 साल छोटी मिलेना एलेक्जेंड्रा से दूसरी शादी की है. जहां साहिल खान की उम्र 48 साल है तो वहीं, मिलेना अब 22 साल की हो चुकी हैं. हाल ही में साहिल ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी पत्नी मिलेना ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और वो उनके इस फैसले से बेहद खुश हैं.

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने भी अपनी मोहब्बत को पाने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. दरअसल, धर्मेंद्र को जब हेमा मालिनी से प्यार हुआ तब वो पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता बन चुके थे. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थीं और एक पत्नी के होते हुए हिंदू धर्म में दूसरी शादी कर नहीं सकते थे. ऐसे में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया था.

अमृता सिंह

सैफ अली खान ने करीना कपूर से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. वहीं, पटौदी खानदान की बहू बनने के लिए अमृता सिंह ने भी इस्लाम धर्म अपनाया था.

सलीम खान

सुपरस्टार सलमान खान की मां सलमा खान जन्म से मुस्लिम परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं. उनका नाम सुशीला चरक था. उन्होंने सलीम खान से निकाह करने के लिए इस्लाम अपनाया था. शादी के बाद उनका नाम सलमा खान हो गया.

यह भी पढ़ें : देशभक्ति के जज्बे से लबरेज हैं ये बॉलीवुड फिल्में, गणतंत्र दिवस पर भूलकर भी ना करें मिस

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें